CG कपल का जानलेवा स्टंट VIDEO: चलती बाइक पर खुल्लम-खुल्ला प्यार,बॉयफ्रेंड रोमांटिक अंदाज में कर रहा था राइड…फिर जो हुआ…देखिए विडियो…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रेमी जोड़े का एक वीडियो बिलासपुर से वायरल हुआ है। प्रेमी जोड़ा चलती बाइक पर फिल्मी स्टाइल में रोमांस करता दिख रहा है। लड़का बाइक चला रहा है, जबकि युवती टंकी पर बैठकर युवक को गले लगाये हुए है।




CG couple's deadly stunt नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रेमी जोड़े का एक वीडियो बिलासपुर से वायरल हुआ है। प्रेमी जोड़ा चलती बाइक पर फिल्मी स्टाइल में रोमांस करता दिख रहा है। लड़का बाइक चला रहा है, जबकि युवती टंकी पर बैठकर युवक को गले लगाये हुए है।
युवक युवती का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। बाइक की टंकी पर बैठकर युवक से लिपटी युवती अपना चेहरा छुपाये हुए है, जबकि जबकि लड़का पूरी रफ्तार में बाइक चला रहा है। आधी रात रोमांस जिस बाइक पर हो रहा है, वो बाइक नंबर कोरबा जिले का है ।