यूक्रेन में फंसे छात्रों एवं उनके परिजनों की मदद के लिए हेल्प डेस्क का हुआ गठन




यूक्रेन में तनाव के बीच हुए भयंकर युद्ध को लेकर भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए पूरे देश के छात्र-छात्राओं को जो यूक्रेन में शिक्षा व अन्य गतिविधियों के लिए फंसे हैं उन्हें निकालने के लिए जिले में हेल्प डेक्स की व्यवस्था सरकार के द्वारा कलेक्टर के निर्देश में किया गया है बलरामपुर जिले के यूक्रेन में फंसे जिले के छात्रों एवं उनके परिजनों को जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार की मदद के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा तथा प्रभारी परियोजना अधिकारी साक्षर भारत ओमप्रकाश गुप्ता होंगे।