CG CRIME NEWS : पुराने विवाद के चलते लाठी डंडा व टांगिया से की मारपीट, हुई दर्दनाक हत्या
CG CRIME NEWS




दिनांक घटना समय 21/04/24 के सुबह 7.00 बजे
घटनास्थल ग्राम भोथली कामता बंजारे के घर के पास
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतक मोहनलाल सोनवानी पिता देवान सोनवानी 58 वर्ष निवासी भोथली द्वारा दिनांक 21/04/24 को सुबह अपने घर के बाहर अपने पड़ोसी को भागचंद और इसके परिवार को गाली गुप्तार करने पर भागचंद बंजारे 65 वर्ष का लड़का गणेश बंजारे 26 वर्ष, महेश बंजारे 20 वर्ष आक्रोश क्रोधित आक्रोश में आकर घर के पास रखे लाठी डंडा एवं टांगिया से मृतक पर मृतक पर प्राण घातक हमला कर सिर माथे में गहरी चोट पहुंचाने व दाहिने पैर के घुटने के नीचे व बाएं हाथ में कोहनी पर गहरा चोट आने पर अत्यधिक खून निकलने से इलाज के दौरान सीएससी अस्पताल में मृतक की मृत्यु हो गई। आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 302, 34 ,आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को पुलिस अभीरक्षा में लेकर पूछताछ कर विवेचना की जा रही है।
अपराध क्रमांक 345 /24 धारा 302 294,323,506, 34 भादवी