CG Crime News दोस्तों ने शराब पीकर की युवक की हत्या: युवक को जमकर पिलाई शराब...प्रेम संबंध में युवक से पीट-पीटकर मार डाला... दो आरोपी गिरफ्तार,जाने मामला…
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ढाई महीने पहले हुए युवक के हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। उसकी हत्या दो लोगों ने मिलकर किया है। बताया गया की पहले दोनों ने मिलकर युवक को जमकर शराब पिलाई फिर रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी




CG friends killed a young man after drinking alcohol: The young man was made to drink heavily
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ढाई महीने पहले हुए युवक के हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। उसकी हत्या दो लोगों ने मिलकर किया है। बताया गया की पहले दोनों ने मिलकर युवक को जमकर शराब पिलाई फिर रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को फेंक दिया था। मगर अब पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
कोतरारोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतरा पावरग्रिड के पास एक अज्ञात युवक उम्र करीब 25 साल का शव पड़ा मिला था । कोतरारोड पुलिस मर्ग जांच में लेकर शव पंचनामा कार्यवाही किया गया । अज्ञात मृतक की शिनाख्त ग्राम बायंग, थाना कोतरारोड के कमल दास महंत पिता ह्रदय दास महंत उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई । शव निरीक्षण पर मृतक के शरीर में आए चोट प्रथम दृष्टया हत्या की ओर इशारा कर रहे थे । जांच में मृतक का पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया । पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का स्पष्ट कारण नहीं होने से थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर मामले की सूक्ष्मता से जांच किया जा रहा था । थाना प्रभारी द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए और घटना को लेकर मृतक के गांव बायंग में अपने मुखबीर लगाकर जानकारियां एकत्र किया गया जिसमें मृतक का उसके गांव के देवदास महंत के साथ उठना, बैठना और एक साथ काम धंधा करने की जानकारी मिली तथा गांव के ही कैलाश सिदार की नजदीकी रिश्तेदार के साथ मृतक कमल दास महंत के प्रेम संबंधों की जानकारी का पता चला ।
थाना प्रभारी कोतरारोड़ इस ओर अपनी विवेचना बढ़ाए और गवाहों से दोबारा बयान लिये जिसमें पता चला कि कैलाश सिदार के द्वारा मृतक कमल दास को कई बार जान से मारने की धमकी दिया था और देवदास महंत के साथ कमल महंत के बीच काम धंधा को लेकर बहसबाजी हुई थी । दोनों संदेही देव दास महंत और कैलाश सिदार को थाना प्रभारी तलब कर दोनों से अलग-अलग तरीकों से पूछताछ किए जाने पर दोनों मिलकर 17 दिसंबर के शाम कमल महंत की हत्या कर शव को कोतरारा पावरग्रिड के पास छोड़कर आ जाना बताए ।
आरोपी देवदास महंत बताया कि वह कमल दास के साथ कई बार शराब बेचने का काम किया था । उसे इस बात की खीज थी कि कमल धंधे में रुपए नहीं लगाता था और कमाई का आधा हिस्सा लेता था । वहीं कैलाश सिदार को उसके नजदीकी रिश्तेदार के साथ कमल का प्रेम संबंध होने का खटास था । तब दोनों हत्या की योजना बनाकर 17 दिसंबर के शाम कमल को बायंग से मोटर सायकल सुपर स्पलेंडर में बिठाकर नंदेली लाये, जहां कमल को खूब शराब पिलाए और नंदेली से मोटरसाइकिल में लेकर ग्राम कोतरा एकांत सुनसान स्थान में लेकर आये और मौका देख कर कमल दास महंत के सिर में राड से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दिए और कमल के शव को कोतरा पावरग्रिड के पास छोड़कर दोनों वापस अपने-अपने घर ग्राम बायंग चले गए । आरोपियों के इकबालिया बयान पर दोनों को हिरासत में लिया गया और घटना में प्रयुक्त लोहे का छड (रॉड) जिसे नहर के अंदर फेंके गए स्थान से पुलिस बरामद की । वहीं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर सीजी 13 एजे 1312 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा व थाने की सुपरविजन अधिकारी डीएसपी निकिता तिवारी मिश्रा के मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतरारोड उपनिरीक्षक गिरधारी साव, सहायक जांचकर्ता एएसआई कमल राजपूत, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही है ।
गिरफ्तार आरोपी
(1) देवदास महंत पिता विशम्भर दास महंत उम्र 42 साल (2) कैलाश कपूर सिदार पिता स्वर्गीय टीकाराम सिदार 48 साल दोनों निवासी ग्राम बायंग थाना कोतरारोड़, जिला रायगढ़ ।