CG- बंपर जॉब: 755 पदों पर होगी भर्ती...10वीं-12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास करें अप्लाई...जानिए डिटेल्स...

जिला कौशल विकास प्राधिकरण दन्तेवाड़ा के द्वारा संकल्प योजना के तहत जिले में 17 मार्च 2023 (शुक्रवार) को लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा,मेन रोड गीदम में रोजगार मेला का आयोजन समय प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। रोजगार मेला में सिक्योरिटी गॉर्ड्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मोटर मैकेनिक, सुपरवाईजर, वेल्डर,सेल्समेन, वेटर आदि कुल 755 विभिन्न पदों में भर्ती के लिए नियोजक उपस्थित रहेगें। CG- Bumper Job: 755 posts will be recruited… 10th-12th, graduate and postgraduate pass apply

CG- बंपर जॉब: 755 पदों पर होगी भर्ती...10वीं-12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास करें अप्लाई...जानिए डिटेल्स...
CG- बंपर जॉब: 755 पदों पर होगी भर्ती...10वीं-12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास करें अप्लाई...जानिए डिटेल्स...

CG- Bumper Job 755 posts will be recruited

दंतेवाड़ा। जिला कौशल विकास प्राधिकरण दन्तेवाड़ा के द्वारा संकल्प योजना के तहत जिले में 17 मार्च 2023 (शुक्रवार) को लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा,मेन रोड गीदम में रोजगार मेला का आयोजन समय प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। रोजगार मेला में सिक्योरिटी गॉर्ड्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मोटर मैकेनिक, सुपरवाईजर, वेल्डर,सेल्समेन, वेटर आदि कुल 755 विभिन्न पदों में भर्ती के लिए नियोजक उपस्थित रहेगें। नियुक्ति स्थल, अनुमानित वेतन एवं पदों की अधिक जानकारी हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन कलेक्ट्रेट दन्तेवाड़ा एवं लाइवलीहुड कॉलेज दन्तेवाड़ा के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है। जिले के समस्त शिक्षित बेरोजगार युवाओं से आग्रह है कि शैक्षणिक अर्हता संबंधी दस्तावेज 2 प्रति में लेकर रोजगार मेला में सम्मिलित होकर अवसरों का लाभ उठाएं। अधिक जानकारीके लिए सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण दंतेवाड़ा संपर्क नं. 9406334109 से संपर्क कर सकते हैं।