CG- फूफा की हत्या: बीच गांव में लाठी, डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला.... इस वजह से दिया हत्याकांड को अंजाम.... आरोपी गिरफ्तार.......
Chhattisgarh Crime, murder of Uncle, Accused Arrested बलौदाबाजार। अपने फूफा की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जमीन विवाद हत्या की मुख्य वजह बनी। लाठी, डंडे एवं पत्थर से हत्या कर आरोपी फरार हो गया था। आरोपी को पचपेढ़ी जिला बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है। थाना कसडोल का मामला है। फूफा की बीच गांव में पीट-पीटकर हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।




Chhattisgarh Crime, murder of Uncle, Accused Arrested
बलौदाबाजार। अपने फूफा की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जमीन विवाद हत्या की मुख्य वजह बनी। लाठी, डंडे एवं पत्थर से हत्या कर आरोपी फरार हो गया था। आरोपी को पचपेढ़ी जिला बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है। थाना कसडोल का मामला है। फूफा की बीच गांव में पीट-पीटकर हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
आरोपी रेखुराम कर्ष पिता बुधराम कर्ष उम्र 35 साल साकिन ग्राम कोट थाना कसडोल द्वारा सौभाग्य चंद कर्ष पिता परदेसी राम उम्र 60 साल साकिन ग्राम कोट को डंडा एवं पत्थर से मारकर हत्या कर फरार हो गया। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन प्राप्त हुए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं अनुभाग अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में आवेदक की रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 446/2022 धारा 302 भादवि कायम कर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत एवं थाना कसडोल की पुलिस टीम द्वारा पता तलाश कर 05 घंटे के अंदर आरोपी रेखुुराम कर्ष को ग्राम पचपेड़ी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।