CG- राहुल का रेस्क्यू LIVE: राहुल के लिए दुआ करे… NDRF की टीम पहुंची.... IG भी मौके पर.... मासूम को बचाने युद्धस्तर पर चल रहा काम.... 50 फीट नीचे फंसा है राहुल.... 36 फीट तक हुई खुदाई.... केला, फ्रूटी भेजी गई.... जानिए अपडेट.... देखें लेटेस्ट फोटो और वीडियो.....

Chhattisgarh Rahul Rescue NDRF Team Is Doing Rescue Operation Innocent Fell In Borewell जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पिहरीद में बोरवेल में फसे बालक राहुल साहू का रेस्क्यू जारी है। CG-Rahul's Rescue LIVE: Pray for Rahul… NDRF team reached…. IG also on the spot….. work going on on war footing to save innocent…. Rahul is trapped 50 feet below… . Excavated up to 36 feet.... Banana, Frooti sent.... Know updates.... View latest photos and videos

CG- राहुल का रेस्क्यू LIVE: राहुल के लिए दुआ करे… NDRF की टीम पहुंची.... IG भी मौके पर.... मासूम को बचाने युद्धस्तर पर चल रहा काम.... 50 फीट नीचे फंसा है राहुल.... 36 फीट तक हुई खुदाई.... केला, फ्रूटी भेजी गई.... जानिए अपडेट.... देखें लेटेस्ट फोटो और वीडियो.....
CG- राहुल का रेस्क्यू LIVE: राहुल के लिए दुआ करे… NDRF की टीम पहुंची.... IG भी मौके पर.... मासूम को बचाने युद्धस्तर पर चल रहा काम.... 50 फीट नीचे फंसा है राहुल.... 36 फीट तक हुई खुदाई.... केला, फ्रूटी भेजी गई.... जानिए अपडेट.... देखें लेटेस्ट फोटो और वीडियो.....

Chhattisgarh Rahul Rescue, NDRF Team Is Doing Rescue Operation, Innocent Fell In Borewell

जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पिहरीद में बोरवेल में फसे बालक राहुल साहू का रेस्क्यू जारी है। कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला मौके पर पूरी प्रशासनिक टीम के साथ उपस्थित है। एनडीआरएफ की टीम उपस्थित है और उन्होंने रेस्क्यू जारी कर दिया है। बच्चे की गतिविधियों की पूरी नज़र सीसीटीवी से रखी जा रही है। बच्चे तक खाद्य सामग्रियां भेजी जा रही है। केला, फ्रूटी सहित अन्य खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। बीच-बीच में बच्चे के परिजनों से उनकी बातचीत कराई जा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं। पाइप से ऑक्सीजन पहुचाई जा रही है।

Exclusive Video 1


Exclusive video 2 

 



 

Exclusive video 3


स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम तैनात है। मेडिकल एम्बुलेंस और आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था भी की गई है। विद्युत व्यवस्था के साथ जनरेटर की व्यवस्था की गई है। आसपास बेरिकेडिंग तथा लाइटिंग की गई है। कलेक्टर के निर्देशन में ओड़िसा कटक के एक्सपर्ट मोहंती से भी आवश्यक मार्गदर्शन लिया जा रहा है। कोरबा,बिलासपुर, रायगढ़ से बड़ी बड़ी मशीने मंगाई गई है। जेसीबी द्वारा बोरवेल के कुछ मीटर पहले तक खुदाई भी कर ली गई है। बच्चे को सकुशल निकालने की दिशा में पूरा प्रयास किया जा रहा है।



10 साल का बच्चा खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गया है। एनडीआरएफ की टीम आ चुकी है। एनडीआरएफ से मयंक श्रीवास्तव और उनकी टीम रेस्क्यू में जुटे है। मालखरौदा के ग्राम पिहरीद में  बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी पहुँचे। बोरवेल में फसे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुँचाया जा रहा है। रेस्क्यू जारी है।



कोरबा,रायगढ़ से भी मशीने मंगाई गई है। जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव कोशिश की जा रही है। आसपास के एरिया में किया गया बेरिकेडिंग। पर्याप्त लाइटिंग के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों और एम्बुलेंस की टीम की गई तैनात। ऑक्सीजन सिलेंडर अतरिक्त तौर पर रखा गया है। सीसीटीवी से कलेक्टर सहित अधिकारी रखे हुए है नज़र। बच्चे को खाने के लिए दिया गया है।

 


मालखरौदा के ग्राम पिहरीद में जिला प्रशासन की टीम तैनात कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर राहुल देव, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम रेना जमील पीएचई के ईई एस के चंद्रा सहित मौके पर सभी अधिकारी उपस्थित है। 80 फीट गहरे बोरवेल के गड्‌ढे में गिरे राहुल साहू को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है। बोरवेल में बच्चे तक खाना और ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। सेना के एक्सपर्ट्स से भी बात की गई है। राहुल को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। 

 


पाइप के माध्यम से राहुल का ऑक्सीजन दिया जा रहा है। बोरवेल से राहुल की आवाज और उसकी हलचल पूरी तरह सुनाई और दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

 

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं। बोरवेल से बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू का काम तेजी से जारी है। 10 वर्षीय बालक राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया है।


12 साल का बच्चा खेल-खेल में बोरवेल में गिर गया। बच्चे को बोरवेल से निकालने की कोशिश जारी है। बोरवेल का गड्ढा 80 फीट गहरा है। हालांकि बच्चा लगभग 50 फीट की गहराई में फसा हुआ है। मौके पर बचाव दल मौजूद है। जो लगातार बच्चे की आवाज सुन रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम और तहसीलदार मौजूद हैं। जांजगीर-चांपा जिले के पिहरिद गांव का मामला है। (Chhattisgarh 12 year old boy fell in 80 feet deep borewell Video)

12 साल का राहुल पिता लाला साहू घर के पीछे खेलते समय बोरवेल में गिर गया है। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर परिजनों को घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं। जिसके बाद बच्चे को ऑक्सीजन पाइपलाइन के जरिए भेजा जा रहा है। साथ ही बच्चे को बोरवेल के गड्ढे से निकालने की कोशिश की जा रही है। जेसीबी से खुदाई शुरू हुई। (Chhattisgarh 12 year old boy fell in 80 feet deep borewell Video)

CG-Rahul's Rescue LIVE: Pray for Rahul… NDRF team reached…. IG also on the spot….. work going on on war footing to save innocent…. Rahul is trapped 50 feet below… . Excavated up to 36 feet.... Banana, Frooti sent.... Know updates.... View latest photos and videos