CG बड़ा हादसा : चुनाव ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवानों से भरी बस पलटी, 10 जवान घायल, पुलिस की टीम मौके पर….

बस्तर इलाके में आज बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है जगदलपुर में फरसपाल से चुनाव की ड्यूटी से लौट रहे जवानों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। बस पलटने से सीआरपीएक के 10 जवान घायल हो गए हैं।

CG बड़ा हादसा : चुनाव  ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवानों से भरी बस पलटी, 10 जवान घायल, पुलिस की टीम मौके पर….
CG बड़ा हादसा : चुनाव ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवानों से भरी बस पलटी, 10 जवान घायल, पुलिस की टीम मौके पर….

नया भारत डेस्क : बस्तर इलाके में आज बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है जगदलपुर में फरसपाल से चुनाव की ड्यूटी से लौट रहे जवानों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई।  बस पलटने से सीआरपीएक के 10 जवान घायल हो गए हैं।   हादसे के वक्त बस में 36 जवान सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है ।

सभी घायल जवानों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा गया है।  तोकापाल ब्लॉक के डिलमिली नेशनल हाइवे के पास की है घटना है. बता दे कि सड़क के बीच अचानक मवेशी आ गई थी. इसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और हादसे हो गया।  यह पूरा मामला कोडनार थाना क्षेत्र का  है।