एक्शन में बाल आयोग : राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सोनल गुप्ता ने कन्या छात्रावास में किया औचक निरीक्षण,मिली अव्यवस्थाओं की भरमार,अधीक्षिका को लगाई फटकार...

Child Commission in action: State Child Protection Commission member Sonal Gupta conducted surprise inspection in the girls hostel

एक्शन में बाल आयोग : राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य  सोनल गुप्ता ने कन्या छात्रावास में किया औचक निरीक्षण,मिली अव्यवस्थाओं की भरमार,अधीक्षिका को लगाई फटकार...
एक्शन में बाल आयोग : राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सोनल गुप्ता ने कन्या छात्रावास में किया औचक निरीक्षण,मिली अव्यवस्थाओं की भरमार,अधीक्षिका को लगाई फटकार...

 

नया भारत डेस्क : राज्य बाल संरक्षण आयोग के द्वारा रायपुर के कालीबाड़ी के समीप दानी स्कूल कैंपस में प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति जनजाति कन्या छात्रावास में औचक निरीक्षण किया गया. जहां बड़ी मात्रा में अव्यवस्थाओं का भरमार पाया गया 180 बच्चियों के लिए मात्र एक बाथरूम वहां पर था पानी की कमी होने के कारण टैंकर के भरोसे वहां की व्यवस्था है डास्को से दीवारों पर वहां रंग रोगन नहीं हुआ है पैड मशीन भी खराब है वाटर कूलर भी बंद पड़ा है   अधीक्षिका को फटकार  लगाएं  जाने पर  उन्होंने पूर्व में कई बार वरिष्ठों को प्रस्ताव  भेजना बताया तथा दस्तावेज प्रस्तुत किया ,


जिस पर आयोग के सदस्य श्री सोनल कुमार गुप्ता द्वारा वहीं से सहायक आयुक्त  ट्राईबल विभाग तारकेश्वर देवांगन को फोन लगाकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई  तत्काल व्यवस्था दुरुस्त  कर आयोग को  अवगत करने के निर्देश दिए गए. तथा आयोग के माननीय सदस्य ने वह निवास रात बच्चियों से चर्चा करी तथा राज्य बाल संरक्षण आयोग के टोल फ्री नंबर की उनको जानकारी दी और किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर आयोग सदैव उनके साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया. एवं किचन में जाकर मध्यान भोजन के मेन्यू के अनुसार बनने वाले खाद्यान्नों की गुणवत्ता को भी चेक किया.

f5089bb9-7817-458e-9ff4-700d6cdd771d
686897f2-a0f7-455c-8280-dad6a34ba5c6
9db1e94e-3ff9-4538-85f3-78ff859506d6
54ad4632-a2e6-4360-85df-e1dab6656833