CG- DEO सस्पेंड BREAKING: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित,ये है गंभीर आरोप,जाने मामला….
इन दिनों छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक पोस्टिंग में गड़बड़ी का मामला काफी गरमाया हुआ है. इस मामले में अब बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल संभागीय कार्यालय के तर्ज पर जिला शिक्षा कार्यालय में भी सहायक शिक्षक पोस्टिंग में गड़बड़ी हुई थी. जांच के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने गरियाबंद डीईओ को निलंबित कर दिया है.




गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक पोस्टिंग में गड़बड़ी का मामला काफी गरमाया हुआ है. इस मामले में अब बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल संभागीय कार्यालय के तर्ज पर जिला शिक्षा कार्यालय में भी सहायक शिक्षक पोस्टिंग में गड़बड़ी हुई थी. जांच के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने गरियाबंद डीईओ को निलंबित कर दिया है. लंबे समय से अनुपस्थित वाले शिक्षक को ज्वाइन कराने और नियम को ताक में रखकर निलंबित बहाली के भी आरोप हैं.
सरकार के निर्देश पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने पूरा प्रशासन जुटा हुआ है, लेकिन इस प्रयास में शिक्षा विभाग के ही अफसर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. शिक्षा संभागीय कार्यालय के तर्ज पर ही जिला शिक्षा कार्यालय में सहायक शिक्षक पदोन्नति और काउंसिलिंग में आर्थिक लेन देन के आरोप में हैं.
इस पर स्कूल शिक्षा विभाग ने जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान को निलंबित कर दिया है. विभाग के अवर सचिव आर पी वर्मा द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि गड़बडियों की शिकायत प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से की गई थी, जिसके शिक्षा विभाग को कलंकित करने वाले मामले में मंत्रीजी नाराज चल रहे थे, जिसके बाद कार्रवाई की गई है. जारी आदेश के मुताबिक डीईओ द्वारा नवागढ़ प्राथमिक शाला में 9 साल से अनुपस्थित शिक्षक गेंद लाल ध्रुव नियम विरूद्ध कार्यभार ग्रहण कराने और शिक्षक उमेंद साहू के निलंबन बहाली में भी अनियमितता मिली है.
दोषी पाए जाने के बाद डीईओ चौहान पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. निलंबन की अवधि में संभागीय सयुक्त संचालक कार्यालय में संलगन किया गया है.