*पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर भैयाथान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल चौक में मनाया सुशासन दिवस ... उनको याद करते हुए दिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि....*
संदीप दुबे✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️
भैयाथान - भाजपा मंडल भैयाथान अंतर्गत ग्रामों में स्थित अटल चौक पर भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि अटल नेता के रूप में उन्होंने देश को हर स्तर पर आगे बढ़ाने का प्रयास किया। उनके देशहित में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
शनिवार को भाजपा मंडल भैयाथान में भाजपा पदाधिकारी सुनील साहू,रामू गोस्वामी,प्रकाश दुबे सहित कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम खाडापारा सांवारांवा, गोविंदगढ़ बडसरा करौंदा मुड़ा में पहुंचकर अटल चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र रखकर फूल माला अर्पित करते हुए उनके जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए जिला उपाध्यक्ष रामू गोस्वामी ने कहा कि अटल जी के जीवन से युवाओ को प्रेरणा लेना चाहिए।आज उनके जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। मंडल महामंत्री सुनील साहू ने अटल जी को याद करते हुए उनकी कविता छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता का पाठ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य उनकी की देन है। भारत का प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने देश को आर्थिक व सामरिक दृष्टि से मजबूत करने का काम किया।
इस दौरान शिव पांडेय, प्रीतम दुबे, बलिराम यादव, कमलेश यादव, मनीष साहू, शिवबचन, हंसेलाल यादव विपिन यादव सरपंच रूप नारायण सिंह,ललिता सिंह,धनेश्वर सिंह, सत्या सिंह व भगवान सोनपाकर,परमेश्वर यादव,रामप्रकाश साहू,उमेश कुर्रे,रोहित पांडेय,विजय यादव,सुरेश जायसवाल सहित काफी संख्या में प्रत्येक ग्राम के लोग उपस्थित थे।