कलयुगी सनकी बेटे ने अपने ही माता-पिता को मारकर उतारा मौत के घाट शव को दफनाया घर में। ऐसे हुआ डबल मर्डर का खुलासा।

कलयुगी सनकी बेटे ने अपने ही माता-पिता को मारकर उतारा मौत के घाट शव को दफनाया घर में। ऐसे हुआ डबल मर्डर का खुलासा।

उदयपुर सितेश सिरदार:– मामला उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोंधला में दोहरा हत्याकांड का मामला सामने आया है जिसमें अपने ही माता-पिता को एक नाबालिग पुत्र के द्वारा मारकर मौत के घाट उतार दिया मामला यहीं नहीं रुकी वो नाबालिग पुत्र अपने माता-पिता को मारकर अपने घर में ही दफन कर दिया था जब एक नाबालिग के इस करतूत का पता उदयपुर पुलिस को मिली तो पुलिस के द्वारा तब्दीस किए जाने के बाद खुदाई करवाया गया,मिली जानकारी अनुसार खोंधला निवासी मृतक जयराम उम्र 50 वर्ष एवं मृतक फुल सुंदरी बाई उम्र 45 वर्ष की हत्या उनके पुत्र के द्वारा कर दी गई,घटना की जानकारी मिलने के पश्चात घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट, मजिस्ट्रेट औऱ पुलिस ग्राम खोंधला टिकरापारा घटना स्थल पर पहुंचे इससे पहले ही नायब तहसीलदार शिवनारायण राठिया और उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह मौके पर पहुँच चुके थे,टीम घटनास्थल पर टीम के पहुंचने के बाद शव को कब्र से खोदवाकर पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ये है हत्या के कारण–टीम के द्वारा नाबालिग आरोपित से हत्या का कारण पूछे जाने पर नाबालिक आरोपी पुत्र ने पुलिस को बताया है कि एक डेढ़ वर्ष से परिवार के लोग उसे ध्यान नहीं देते थे जिसकी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया है, बताया जा रहा है कि जब मृतक के बेटी और दामाद घर पहुंचे. तब दमाद को उसके सास-ससुर कहीं नजर नहीं आए और घर से बदबू आने पर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिस पर शुक्रवार को मौके पर पुलिस पहुंची और शव को ढूंढने के लिए घर की खुदाई शुरू कर दी है. इस दौरान थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे फाररेसिंग एक्सपर्ट टीम, नायब तहसीलदार शिवनारायण राठिया, उपनिरीक्षक समरेंद्र सिंह, एवं अन्य विभागीय अधिकारी सहित राजस्व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे|