CG - सोता रहा प्रशासन : छात्र व पालकों ने लगाया स्कूल में ताला, गुस्साए पालक और बच्चे कर रहे ये मांग, जानिए क्या है पूरा मामला.....

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला तेन्दूवाही में बच्चों और उनके माता-पिता ने ताला जड़ दिया है। ये स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। छात्रों की केवल एक ही मांग है कि उन्हें पढ़ाने के लिए स्कूल में शिक्षक नियुक्त किए जाएं।

CG - सोता रहा प्रशासन : छात्र व पालकों ने लगाया स्कूल में ताला, गुस्साए पालक और बच्चे कर रहे ये मांग, जानिए क्या है पूरा मामला.....
CG - सोता रहा प्रशासन : छात्र व पालकों ने लगाया स्कूल में ताला, गुस्साए पालक और बच्चे कर रहे ये मांग, जानिए क्या है पूरा मामला.....

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला तेन्दूवाही में बच्चों और उनके माता-पिता ने ताला जड़ दिया है। ये स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। छात्रों की केवल एक ही मांग है कि उन्हें पढ़ाने के लिए स्कूल में शिक्षक नियुक्त किए जाएं।

पालकों ने बताया कि स्कूल में पहली से पांचवीं संचालित हैं, जिसमें करीब 60 बच्चे अध्ययनरत हैं। लेकिन इनको पढ़ाने के लिए डेढ साल से मात्र एक शिक्षक है। बच्चों की पढ़ाई को हो रही नुकसान को देखते हुए शिक्षक की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। लेकिन ताला लगाने के करीबन दो घंटे बाद भी न तो शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी पहुंचा, और न ही प्रशासन का।