सांदीपनी पब्लिक स्कूल से हुआ दो विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में चयन अभिभावकों व स्कूल परिवार ने दी शुभकामनाएं बधाई पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तुरी सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेण्ड्री में अध्ययनरत छात्रा वंदिता सिंह राज पिता - विश्वनाथ सिंह राज एंव छात्र क्षितिज डहरिया पिता - महेन्द्र डहरिया का जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार के लिए चयन हुआ है।
छात्रा की इस अप्रतिम सफलता के लिए समूचा विद्यालय परिवार हर्षित व गौरवान्वित है । विद्यालय के प्राचार्य श्री देबोज्योति मुखर्जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अनुभवी शिक्षकों की कुशल मार्गदर्शन में कराया जाता है। इस सत्र के पूर्व में भी बहुत से विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय, जवाहर उत्कर्ष योजना, सैनिक स्कूल के लिए चयन होता रहा है।
सांदीपनी एकेडमी की आंतरिक समन्वयक सेन्खातिर सेल्वी ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कामयाबी में बच्चों की मेहनत तथा अभिभावकों का सहयोग रहा है।
विद्यालय के प्रशासनिक प्रमुख संजीव साहू वरिष्ठ शिक्षिक जय पांडे शिक्षिका शर्मिष्ठा सरकार नेहा यादव पूजा सिंह तथा सभी शिक्षकों ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।