CG: नाबालिग लड़के को भगा ले गई शादीशुदा महिला, करती रही शारीरिक शोषण, फिर हुआ ये....

Police arrested a married woman from Jind (Haryana) for luring a minor boy and taking him with her and sexually exploiting him नाबालिग बालक को झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसका शारीरिक शोषण करने वाली विवाहिता महिला को जशपुर पुलिस ने जिंद (हरियाणा) से हिरासत में लिया।

CG: नाबालिग लड़के को भगा ले गई शादीशुदा महिला, करती रही शारीरिक शोषण, फिर हुआ ये....
CG: नाबालिग लड़के को भगा ले गई शादीशुदा महिला, करती रही शारीरिक शोषण, फिर हुआ ये....

Crime News 

जशपुर: नाबालिग बालक को झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसका शारीरिक शोषण करने वाली विवाहिता महिला को जशपुर पुलिस ने जिंद (हरियाणा) से हिरासत में लिया। अपह्त बालक को बरामद कर पूछताछ उपरांत परिजनों को सौंपा गया। थाना कुनकुरी क्षेत्र के एक ग्राम की घटना है।    

16 वर्षीय नाबालिग लड़का फुटबाल मैच देखने जा रहा हूं कहकर घर से निकला था और वापस घर में नहीं आया। परिजनों द्वारा बालक की आस-पड़ोस, रिष्तेदारी में पाटासाजी की गई कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर पर जाॅंच विवेचना में लिया गया।                   

प्रकरण की विवेचना दौरान पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि प्रार्थी के नाबालिग पुत्र के गायब होने के दिनांक से एक शादीशुदा महिला भी अपने घर से गायब है, उसी के द्वारा नाबालिग बालक को भगाकर ले जाने की संभावना पर पुलिस द्वारा महिला की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर एवं सायबर सेल से पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त महिला अपने साथ नाबालिग बालक को हरियाणा ले गई है तथा ग्राम सानपुर थाना सेफीदोन क्षेत्र में एक किराये का कमरा लेकर छिपकर रह रही है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा तत्काल एक अन्य टीम का गठन कर हरियाणा के उक्त पते पर पतासाजी हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा दबिश देकर उक्त महिला एवं बालक के मिलने पर उन्हें वापस थाना कुनकुरी में लाया गया। अपहृत बालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि करीब 06-07 माह पूर्व से उसका उक्त महिला से जान परिचय हुआ, जो उसे बहला-फुसलाकर उसका बीच-बीच में शारीरिक शोषण करने लगी।

महिला द्वारा बालक को कहीं बाहर चलते हैं, कोई रोक-टोक नहीं करेगा कहकर उक्त दिनांक को अपने साथ भगाकर हरियाणा ले गई। आरोपिया महिला उम्र 25 साल के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।