CG - राजधानी की दो दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकार खाक, मची अफरा तफरी, मौके पर पहुंची दमकल की टीम.....
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर के भाठागांव इलाके में दो दुकानों में एक साथ भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दूकान जलकर राख हो गई। आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।




रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर के भाठागांव इलाके में दो दुकानों में एक साथ भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दूकान जलकर राख हो गई। आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। सुबह अचानक आकाश मोबाइल और हरी ओम मेडिकल दुकान से धुंआ उठने लगा। बता दें की, दूकान आपस में लगे हुए थे। जब तक लोग दूकान तक जाते तब तक दूकान में भीषण आग लग चुकी थी।
तेज आग की लपटे फ़ैल जाने से आस-पास के लोग काबू नहीं कर पाए। लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया। इस हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है की, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।