CG Election 2023 : चुनावी सख्ती से हड़कंप..54 क्रिमिनल जिला बदर,8 हजार से ज्यादा आर्म्स लाइसेंस जब्त, 5 करोड़ से ज़्यादा की शराब जप्त ......

: चुनावी सख्ती से हड़कंप..54 क्रिमिनल जिला बदर,8 हजार से ज्यादा आर्म्स लाइसेंस जब्त, 5 करोड़ से ज़्यादा की शराब जप्त ......

CG Election 2023 :  चुनावी सख्ती से हड़कंप..54 क्रिमिनल जिला बदर,8 हजार से ज्यादा आर्म्स लाइसेंस जब्त, 5 करोड़ से ज़्यादा की शराब जप्त ......
CG Election 2023 : चुनावी सख्ती से हड़कंप..54 क्रिमिनल जिला बदर,8 हजार से ज्यादा आर्म्स लाइसेंस जब्त, 5 करोड़ से ज़्यादा की शराब जप्त ......

रायपुर: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग पूरी तरह सख्ती के मूड में आ गया है। कल ही आयोग ने अपने गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर सूबे के दो आईईएस, तीन आईपीएस और दो राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को उनके पद से हटाते हुए उन्हें चुनावी कामकाज से पृथक करने का आदेश सुनाया था तो वही आज हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में छग  प्रदेश के निर्वाचन आयोग ने आपराधिक मामलो के निराकरण की जानकारी साझा की है।

निर्वाचन आयोग के अफसरों ने बताया कि कमीशन छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को बिना बढ़ा के सम्पन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे में कानून व्यवस्था के मद्देनजर अपराधियों और आपराधिक प्रकरणों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

इसी के तहत अब तक 8 हजार से ज्यादा हथियारों के लाइसेंस जब्त किये जा चुके है। 54 कुख्यात अपराधियों को जिला बदर किया गया है।

इसी तरह शराब से जुड़े मामलो पर भी कार्रवाई गई है। आबकारी मामलों में 19 हजार 891 केस दर्ज किये जा चुके है जिसके तहत 5 करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त की जा चुकी है। आयोग आगे भी अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।