CG- बीच रोड में सोया अजगर VIDEO: 10 फीट लंबे पाइथन ने की रोड जाम, 20 मिनट तक रुका रहा ट्रैफिक, सहम गए लोग, वहीं DFO के बंगले से निकला करैत, देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Snake Rescue Video, 10 feet long python in Road, snake in DFO bungalow, Korba: DFO बंगला में करैत सांप निकला. वहीं VIP बुधवारी बाईपास रोड में विशाल काय अजगर निकला. देखते ही देखते रोड जाम हो गया. कोरबा जिला वन्य जीवों के लिए बहुत ही अनुकल हैं. जिले में आए दिन ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में अनोखे और बेहद जहरीले सांप निकलने की सूचना आए दिन मिलते रहती हैं. बारिश में सब से ज्यादा सांप निकलते हैं. ठंड में बहुत ही कम देखने को मिलता हैं. पर कभी कभी धूप शेकते हुए नज़र आते हैं या निकलते हैं. ऐसा ही आज दो जगह सांप निकलने की जानकारी मिली. 

CG- बीच रोड में सोया अजगर VIDEO: 10 फीट लंबे पाइथन ने की रोड जाम, 20 मिनट तक रुका रहा ट्रैफिक, सहम गए लोग, वहीं DFO के बंगले से निकला करैत, देखें वीडियो.....
CG- बीच रोड में सोया अजगर VIDEO: 10 फीट लंबे पाइथन ने की रोड जाम, 20 मिनट तक रुका रहा ट्रैफिक, सहम गए लोग, वहीं DFO के बंगले से निकला करैत, देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Snake Rescue Video, 10 feet long python in Road, snake in DFO bungalow

Korba: DFO बंगला में करैत सांप निकला. वहीं VIP बुधवारी बाईपास रोड में विशाल काय अजगर निकला. देखते ही देखते रोड जाम हो गया. कोरबा जिला वन्य जीवों के लिए बहुत ही अनुकल हैं. जिले में आए दिन ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में अनोखे और बेहद जहरीले सांप निकलने की सूचना आए दिन मिलते रहती हैं. बारिश में सब से ज्यादा सांप निकलते हैं. ठंड में बहुत ही कम देखने को मिलता हैं. पर कभी कभी धूप शेकते हुए नज़र आते हैं या निकलते हैं. ऐसा ही आज दो जगह सांप निकलने की जानकारी मिली. 

बुधवारी VIP बाईपास रोड में एक विशाल काय अजगर बड़े आराम से रोड़ पार करता दिखा जिसको देखने के कारण 20 मिनट तक रोड पूरा जाम हो गया और देखते ही देखते अजगर रोड पार कर लिया. रोड की जाम की स्थिति बढ़ते गई. कुछ राह गिरो ने फिर इसकी सूचना जितेन्द्र सारथी को दिया. तब तक कुछ लोग रोड को क्लियर कराने में लगे हुए थे. फिर थोड़ी देर पश्चात् जितेन्द्र सारथी मौके स्थल में पहुंचे. देखें वीडियो..... 

जितेन्द्र सारथी ने बड़ी कुशलता से 10 फीट विशाल काय Indian Rock Python हिंदी (अजगर )को पकड़ा और बोरी में रखा तब जाकर राह गिरो में जान में जान आई जिस पर जितेन्द्र सारथी के कार्य की सराहना करते हुए आम जनों ने कहा आप का काम सराहनीय है ज़िले के लिए आप एक वरदान हैं. जिले के DFO बंगले में एक सांप देखने से हड़कंप मच गया जिसको देखने पर चौकीदार ने बताया गेहुवान हैं जिसकी जानकारी जिले में स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को तत्काल दिया गया.

 

सूचना मिलते ही बिना देरी किए जितेन्द्र सारथी DFO बंगला पहुंचे और गेट में दुबग कर बैठें सांप को सुरक्षित तरीके में पकड़ा और बताता यह Common Wolf हिंदी में दण्ड करैत हैं जो बिना ज़हर वाला सांप हैं जिसको अक्सर जहरीला सांप समझ कर लोग मार देते हैं. आम जनों को सांपो की पूरी जानकारी नहीं होने से लोग बहुत ज्यादा डर जाते हैं और उसे मार देते हैं फिर जितेन्द्र सारथी ने सांप को डिब्बे में रखा.

जितेन्द्र सारथी ने बताया जिले के जैव विविधता को बचाने की आवश्यकता हैं निरंतर इसी तरह हम वन्य जीवों को बचाते रहेंगे तो आने वाले समय में जिले की खूबसूरती वन्य जीवों के साथ जंगलों की बढ़ेगी जो हमारे जिले का भी गौरव बढ़ेगा.