CG Corona News कोरोना से 2 की मौत BIG ब्रेकिंग: एक्टिव केस 1500 के पार,इन जिलों में कोरोना से हुई मौत...आज मिले इतने नए मरीज,देखें Corona Bulletin...
कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना( corona) का आंकड़ा चौकाने वाले आ रहे हैं।




corona virus update chhattisgarh
रायपुर 03 मई 2023| कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना( corona) का आंकड़ा चौकाने वाले आ रहे हैं। आज 160 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1681 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update
प्रदेश में तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है। अब कोरोना ( corona)से प्रतिदिन मौत भी हो रही है। आज प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 3.91 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 4097 सैंपलों की जांच में 160 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1170638 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1186500 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1681 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14181 मौतें हो चुकी हैं. (Chhattisgarh corona update)