CG- विधानसभा BREAKING: सिंहदेव के मुद्दे और शराब पर गरमाया सदन... मानसून सत्र का आज दूसरा दिन... सदन में हंगामा... शराब की ज्यादा कीमत व पानी मिलाने के मुद्दे पर घिरे मंत्री... डॉ रमन बोले- मेरे सवाल के बाद ही व्यथित होकर मंत्रीजी ने पद छोड़ा.....

second day of monsoon session in Chhattisgarh Legislative Assembly रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. मंत्री टीएस सिंहदेव के पद छोड़ने को लेकर सदन में कई बार विपक्ष आक्रामक दिखा. सिंहदेव के पंचायत मंत्री पद छोड़ने को लेकर आज भी सदन में गतिरोध की स्थिति दिखी. प्रश्नकाल में मंत्री टीएस सिंहदेव की गैरमौजूदगी में प्रश्नकाल के दौरान सवाल का जवाब देने के लिए जैसे ही मंत्री मोहम्मद अकबर उठे, विपक्ष ने तल्ख सवाल सरकार पर दागने शुरू कर दिये. 

CG- विधानसभा BREAKING: सिंहदेव के मुद्दे और शराब पर गरमाया सदन... मानसून सत्र का आज दूसरा दिन... सदन में हंगामा... शराब की ज्यादा कीमत व पानी मिलाने के मुद्दे पर घिरे मंत्री... डॉ रमन बोले- मेरे सवाल के बाद ही व्यथित होकर मंत्रीजी ने पद छोड़ा.....
CG- विधानसभा BREAKING: सिंहदेव के मुद्दे और शराब पर गरमाया सदन... मानसून सत्र का आज दूसरा दिन... सदन में हंगामा... शराब की ज्यादा कीमत व पानी मिलाने के मुद्दे पर घिरे मंत्री... डॉ रमन बोले- मेरे सवाल के बाद ही व्यथित होकर मंत्रीजी ने पद छोड़ा.....

second day of monsoon session in Chhattisgarh Legislative Assembly

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. मंत्री टीएस सिंहदेव के पद छोड़ने को लेकर सदन में कई बार विपक्ष आक्रामक दिखा. सिंहदेव के पंचायत मंत्री पद छोड़ने को लेकर आज भी सदन में गतिरोध की स्थिति दिखी. प्रश्नकाल में मंत्री टीएस सिंहदेव की गैरमौजूदगी में प्रश्नकाल के दौरान सवाल का जवाब देने के लिए जैसे ही मंत्री मोहम्मद अकबर उठे, विपक्ष ने तल्ख सवाल सरकार पर दागने शुरू कर दिये. 

 

अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा सहित कई सीनियर विधायकों ने सवाल खड़ा किया कि सवाल का जवाब देने के लिए मंत्री मोहम्मद अकबर को किसने अधिकृत किया. जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कल ही इस बात की सूचना दे दी गयी थी. विपक्ष ये जवाब जानना चाह रहा था कि इस मामले पर सवाल के लिए अधिकृत किसने किया. जवाब में जैसे ही ये बताया कि जिसका विभाग है, उन्होंने अधिकृत किया है.

 

मंत्री मोहम्मद अकबर को जवाब देने के लिए अधिकृत करने पर विपक्ष ने उठाये सवाल

 

विपक्ष ने ये कहकर हंगामा शुरू कर दिया कि जब पंचायत मंत्री ने अपना पद छोड़ दिया है, तो फिर वो किस तरह से अधिकृत कर सकते हैं. विपक्ष बार-बार इस मामले में मुख्यमंत्री से स्थिति को स्पष्ट करने को कह रहा था. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री टीएस सिंहदेव के विभाग छोड़ने को लेकर मुख्यमंत्री ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है, इसलिए वो अधिकृत कर सकते हैं. बाद में इस मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी इस मामले को लेकर सरकार से स्थिति स्पष्ट करने को कहा. 

 

डॉ रमन बोले- मेरे सवाल के बाद ही व्यथित होकर मंत्रीजी ने पद छोड़ा

 

प्रश्नकाल में दूसरी बार सिंहदेव के मुद्दे पर गतिरोध की स्थिति तब बनी, जब डा रमन सिंह प्रश्नकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना का मुद्दा उठा रहे थे. डा रमन ने कहा उनके ही सवाल का असर था, कि मंत्री टीएस सिंहदेव को विभाग छोड़ना पड़ गया. वो हमारे सवाल से इतने व्यथित हो गये कि वो विभाग ही छोड़कर चले गये. रमन सिंह ने गरीबों के आवास के मुद्दे पर सरकार पर सवाल खड़ा किया.

 

उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव ने अपने पत्र में लिखा है कि गरीबों के लिए आवास नहीं बन पाने की वजह से वो व्यथित है. उनके प्रश्न में इस बात का जिक्र था. डा रमन ने सदन में केंद्र की तरफ से गरीबों के आवास को लेकर अलग-अलग वक्त पर भेजे गये पत्र का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कई दफा गरीबों के आवास के मुद्दे पर पत्र लिखा, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से पहल नहीं की गयी.

 

शराब पर गरमाया सदन

 

शराब की ज्यादा कीमत पर बिक्री और शराब में पानी मिलाने जैसी शिकायतों पर आज प्रश्नकाल में आबकारी मंत्री घिरे. विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में धड़ल्ले से बिना परमिट की शराब बिक रही है. शराब दुकानों में दो तरह का हिसाब चलता है, एक परमिट वाली शराब का और दूसरा बिना परमिट वाली शराब का. शिवरतन शर्मा ने कहा कि बिना परमिट की 75 प्रतिशत शराब प्रदेश में बिक रही है, वहीं सिर्फ 25 प्रतिशत ही शराब ही प्रदेश में बिक रही है.

 

नारायण चंदेल के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री कवासी लखमा ने स्वीकार किया कि कई जिलों से ऐसी शिकायत आयी थी, जिस पर कार्रवाई की गयी है. मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि कुछ जिलों में ऐसी शिकायत आयी है, वहां पर प्लेसमेंट कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि जिन जिलों में 5 से ज्यादा शिकायतें आयी है, वहां पर कार्रवाई की गयी है. 

 

जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि रायगढ़ में 5 शिकायतें आयी थी, जिसमें से 2 पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं बिलासपुर में 7 शिकायतें आयी है, जिसमें से 1 आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया. मंत्री ने ये भी बताया कि इस पूरे मामले पर जांच अभी चल रही है. अधिकारियों से जवाब मांगा गया है.