CG- MBBS एडमिशन BIG NEWS: इस मेडिकल कॉलेज को MCI से मिली 150 सीटों की मंजूरी, इस महाविद्यालय में 150 चिकित्सा छात्रों की होगी भर्ती, देखें आदेश.....

Chhattisgarh MBBS Addmission News, Medical college gets approval of 150 seats from MCI, 150 medical students will be recruited in this college दुर्ग। चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को कल शाम राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी), दिल्ली द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए 150 चिकित्सा छात्रों की भर्ती के लिए अनुमति मिल गयी है। इस चिकित्सा महाविद्यालय मे बाह्यरोगी विभाग (ओपीडी) प्रारम्भ की जा चुकी है और अतिशीघ्र यहाँ आपात कालीन चिकित्सा व भर्ती एवं ऑपरेशन की निःशुल्क सेवाएं प्रारम्भ कर दी की जायेंगी। 

CG- MBBS एडमिशन BIG NEWS: इस मेडिकल कॉलेज को MCI से मिली 150 सीटों की मंजूरी, इस महाविद्यालय में 150 चिकित्सा छात्रों की होगी भर्ती, देखें आदेश.....
CG- MBBS एडमिशन BIG NEWS: इस मेडिकल कॉलेज को MCI से मिली 150 सीटों की मंजूरी, इस महाविद्यालय में 150 चिकित्सा छात्रों की होगी भर्ती, देखें आदेश.....

Chhattisgarh MBBS Addmission News, Medical college gets approval of 150 seats from MCI, 150 medical students will be recruited in this college

 

दुर्ग। चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को कल शाम राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी), दिल्ली द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए 150 चिकित्सा छात्रों की भर्ती के लिए अनुमति मिल गयी है। इस चिकित्सा महाविद्यालय मे बाह्यरोगी विभाग (ओपीडी) प्रारम्भ की जा चुकी है और अतिशीघ्र यहाँ आपात कालीन चिकित्सा व भर्ती एवं ऑपरेशन की निःशुल्क सेवाएं प्रारम्भ कर दी की जायेंगी। 

 

यह प्रदेश का एक ऐसा चिकित्सा महाविद्यालय हैं जो आम जनता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए लगातार कार्यक्रम और कैंप का आयोजन कर रहा है। इसके तहत विगत एक माह मे इस संस्थान नें कुरुद, ननकट्ठी, जेवरा सिरसा, बैकुंठ धाम, वैशाली नगर, नगपुरा, कचांदुर और कोहका में कई शिविर लगाए जिसमें लगभग 2000 से अधिक मरीज़ों को स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श मिला व दवाइयाँ भी वितरित की गयीं।