CG - हांगकांग में हुआ ढोकरा बेल शिल्प का प्रदर्शन...




हांगकांग में हुआ ढोकरा बेल शिल्प का प्रदर्शन
फरसगांव/मांकड़ी : कोंडागांव जिले के माकडी क्षेत्र के ग्राम बरकई निवासी बन्नू राम बैध ढोकरा बेलमेटल शिल्पकार हांगकांग में 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अपनी शिल्प का प्रदर्शन किया। बन्नू को 2006 में हस्त शिल्प पुरस्कार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिया गया और राष्ट्रीय श्रेष्ठता पुरस्कार 2018 मिला।
इस तरह अब बरकई की ढोकरा बेल मेटल देश- विदेश में प्रचलित हो रही है। जिसकी वजह से अपने गांव के साथ अपने जिले का भी नाम रोशन कर रहे हैं।