CG नियमितिकरण BREAKING: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश... GAD ने मांगी अनियमित कर्मचारियों/दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की जानकारी... देखें आदेश....
Chhattisgarh regularization news, GAD asked for information about irregular employees/daily wage employees रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने अनियमित कर्मचारियों / दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की जानकारी छत्तीसगढ़ शासन के समस्त विभाग के अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव विशेष सचिव / संयुक्त सचिव से मांगी है।




Chhattisgarh regularization news, GAD asked for information about irregular employees/daily wage employees
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने अनियमित कर्मचारियों / दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की जानकारी छत्तीसगढ़ शासन के समस्त विभाग के अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव विशेष सचिव / संयुक्त सचिव से मांगी है।
अनियमित / दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमितिकरण के संबंध में विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा की गई मांग का परीक्षण करने हेतु प्रमुख सचिव, छ.ग. शासन, वन, गृह तथा जेल विभाग की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक दिनांक 16.08.2022 में समिति द्वारा लिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में सभी विभाग एवं अधीनस्थ विभागाध्यक्ष कार्यालय / निगम / मंडल / आयोग / संस्था आदि में पूर्व से कार्यरत अनियमित, दैनिक वेतनभोगी एवं संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में कुछ जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तत्काल उपलब्ध कराने कहा गया है।
जानकारी मांगी गई है की विभागों में पदस्थ अनियमित, दैनिक वेतनभोगी एवं संविदा पर कार्यरत कर्मचारी क्या खुले विज्ञापन /भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त हुए हैं? क्या कार्यरत कर्मचारी उक्त पद की निर्धारित शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता रखते है? कार्यरत कर्मचारी जिस पद पर कार्य कर रहा है क्या वह पद संबंधित विभाग के पद - संदचना / भर्ती नियम में स्वीकृत है?
जानकारी मांगी गई है की क्या उक्त नियुक्ति में शासन द्वारा जारी आरक्षण नियमों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग) का पालन किया गया है? अनियमित, दैनिक वेतनभोगी एवं संविदा पर कार्यरत व्यक्ति जिस पद पर कार्यरत है, उन्हें वर्तमान में क्या मानदेय भुगतान किया जा रहा है तथा उन नियमित पदों का वेतनमान क्या है ?
देखें आदेश