CG दर्दनाक सड़क हादसा : दो कार में हुई जबरदस्त टक्कर, मासूम सहित 2 की मौत,कार के उड़े परखच्चे…
बालोद धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे पर बालोद जिले में आने वाले पुरूर थाने के जगतरा मंदिर के पास 2 कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनो कर के परखच्चे उड़ गए वही हादसे में 1 मासूम बच्चे सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई और 5 से ज्यादा लोग घायल हैं.




CG painful road accident
नया भारत डेस्क : बालोद धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे पर बालोद जिले में आने वाले पुरूर थाने के जगतरा मंदिर के पास 2 कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनो कर के परखच्चे उड़ गए वही हादसे में 1 मासूम बच्चे सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई और 5 से ज्यादा लोग घायल हैं... सभी को धमतरी जिला अस्पताल लाया गया...मृतक बच्ची लखनपुरी के कुरैशी परिवार का बताया जा रहा है....
मिली जानकारी के अनुसार बात दे कि धमतरी की ओर से एक कार में परिवार लखनपुरी जा रहा था वही दूसरे कार में जगदलपुर की ओर से परिवार धमतरी की ओर आ रही थी तभी दोनो कार की जगतरा के पास आमने सामने भिड़ंत हो गई...वही एक कार का ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया जिसमें मुश्किल से निकाला गया जहां उसकी मौत हो गई पोस्टमार्टम के लिए गुरुर अस्पताल भेजा गया ...
वही दूसरी ओर लखनपुरी जा रही कार में 4 साल के एक बच्चे की मौत हो गई बाकी 5 से ज्यादा घायल हो गए सभी को इलाज के लिए तत्काल धमतरी जिला अस्पताल आएगा जहां पर 2 लोग भर्ती हैं बाकी लोगों को रेफर कर दिया गया। मृतक बच्चे का नाम हैदर अली 4 साल की बच्ची लखनपुरी की बताया जा रहा है।