DA-HRA ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की होगी आज CM से मुलाकात... प्रस्तावित हड़ताल आज हो सकती है वापस ! आज DA-HRA पर हो सकता है…
Chhattisgarh DA-HRA news : Chhattisgarh Employees-Officers Federation will meet CM today. रायपुर 14 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की आज मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात होने वाली है। इस दौरान फेडरेशन की तरफ से कमल वर्मा की अगुवाई में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेगा।
Chhattisgarh DA-HRA news : Chhattisgarh Employees-Officers Federation will meet CM today.
रायपुर 14 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की आज मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात होने वाली है। इस दौरान फेडरेशन की तरफ से कमल वर्मा की अगुवाई में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेगा।
आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की आपात बैठक में हड़ताल का ऐलान होने के बाद अब शाम मुख्यमंत्री से मुलाकात की खबरें निकल कर सामने आ रही है, उससे पुख्ता संकेत मिल रहा कि अब हड़ताल नहीं होगी। वैसे भी, कर्मचारी, अधिकारी महासंघ से मुलाकात में सीएम भूपेश छह फीसदी डीए वृद्धि के लिए तैयार हो गए हैं। केंद्र के समान डीए में जो छह प्रतिशत बच रहा है, उसके लिए भी उन्होंने भरोसा दिया है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद हड़ताल की स्थिति नहीं बनती क्योंकि राज्य का मुखिया अगर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन देते हुए हड़ताल खत्म करने का आग्रह करेंगे तो कोई भी कर्मचारी संघ इससे इंकार नहीं करेगा। क्योंकि, मुख्यमंत्री सा बड़ा राज्य में कोई और होता नहीं। फिर फेडरेशन किसके पास जाएगा।
