CG - Labor Day 2024 : तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने किया मजदूर दिवस का आयोजन...

CG - Labor Day 2024 : तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने किया मजदूर दिवस का आयोजन...
CG - Labor Day 2024 : तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने किया मजदूर दिवस का आयोजन...

तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन

जगदलपुर : 1 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर स्थानीय छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बस्तर के पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर स्थानीय शहीद स्मारक सिरहासार, जगदलपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 सर्वप्रथम संघ के *प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव* ने श्रमिक दिवस अमर रहे के नारे के साथ कहा कि पूरे विश्व में पहली बार दैनिक कार्य के घंटे निर्धारित करने की मांग को लेकर अमेरिका के शिकागो में मजदूरों ने आंदोलन किया जहां पुलिस की गोलीबारी से सैकड़ो मजदूर शहीद हुए। उनके इसी बलिदान के फल स्वरुप आज हम सभी को प्रतिदिन 8 घंटे के कार्य का निर्धारण मिला है तथा आज भी हम सभी श्रमिकों के सामने अनेक समस्याएं हैं जिनका विरोध करना आवश्यक है।

 संघ के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने श्रमिक दिवस की महत्व को बताते हुए कहा कि आज भी हम सब कहीं ना कहीं किसी रूप में शोषित होते आ रहे हैं जिनकी खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करना आवश्यक है।

 फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान ने मजदूरों की एकता पर अपनी बात रखी तथा आने वाले समय में श्रमिक दिवस को और अच्छे ढंग से मनाए जाने की बात कही और सभी साथियों को एकजुट होने का आह्वान किया। अंत में संघ के उपस्थित सदस्यों ने शहीद श्रमिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़  प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ,प्रांतीय सचिव अतुल शुक्ला, सचिव अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष आर पी मिश्रा, उपाध्यक्ष संजय चौहान, मनोज कुमार, सुभाष पांडे, रूपेश चौहान, अरविंद त्रिपाठी, राजेंद्र पांडे ,तारा सिंह फुटान ,संजय वैष्णव ,मनोज महापात्र, विजय विश्वास, जी एल यादव, प्रशांत श्रीवास्तव ,एस डी विश्वास, अवध यादव , नीलम मिश्रा, आशा दान तथा विशेष रूप से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी श्री कैलाश चौहान तथा और भी अनेक महिला श्रमिक सदस्य उपस्थित रहे।