CG - चोरी के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता, अन्य साथी के साथ दिया था घटना को अंजाम...

CG - चोरी के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता, अन्य साथी के साथ दिया था घटना को अंजाम...
CG - चोरी के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता, अन्य साथी के साथ दिया था घटना को अंजाम...

चोरी के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

आरोपी जगदलपुर का रहने वाला,

अन्य साथी के साथ दिया था घटना को अंजाम

घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की हुई पहचान 

आरोपी के कब्जे से चोरी के सामान 15,000 कीमती मोबाइल तथा  3,200 रूपये नकदी को किया गया जप्त

नाम आरोपी :- 1. आदम नेताम उर्फ़ राजू उम्र 23 वर्ष निवासी मदन मोहन मालवीय वार्ड जगदलपुर 

 

जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक,  शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 

 

जगदलपुर : ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में  प्रार्थी संतोष गुप्ता के घर में घूंस कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर में रखे पेटी से नगदी रकम 98,000/- रु. को चोरी कर ले गया हैं, की  रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक,  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया था जो उक्त टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य तकनीकी साक्ष्यों का बारीकी से अध्यन कर घटना के संदेही आदम नेताम उर्फ़ राजू पिता कामलोचन उम्र 23 वर्ष निवासी नयामुण्डा जगदलपुर काफ़ी दिनों से पतासाजी किया जा रहा था  जो घटना दिनांक से फरार था जिसे कल 10.10.24 को मिशन ग्राउंड के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जिसने अपने साथी सोनू उर्फ त्रिलोचन के साथ घटना दिनांक 26.05.24  को शाम रात में अपराध करना कबूल किया तथा आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 3,200/- रु. व एक नग मोबाइल किमती 15,000/- रु. को  जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जाता है तथा अन्य आरोपी सोनू उर्फ त्रिलोचन भतरा जो वर्तमान में कोतवाली के अन्य चोरी के प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में है को विधिवत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाएगा।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :- 

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

उनि. -  अरुण मरकाम 

प्र.आर. - प्रकाश मनहर, नितेश मेश्राम 

आरक्षक - भूपेंद्र नेताम, होरी लाल आर्मो, त्रिनाथ कश्यप