नेवारी निवासी 20 वर्षीय युवराज सिंह ठाकुर की सुबह सुबह बकरकुदा सरसेनी मार्ग में अधजली अवस्था में मिला शव जाँच में जुटी पुलिस पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//युवक की अधजली लाश अर्धनग्न अवस्था में मिलने से मल्हार क्षेत्र के आसपास सनसनी फैल गई घटना की सूचना आसपास के खेत में दवाई छिड़काव कर आ रहे किसानों ने मल्हार चौकी पुलिस को दी क़ानून के रखवाले तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की तुफ्तीस में लगी हैं मृतक की पहचान नेवारी निवासी युवराज सिंह ठाकुर पिता विनोद सिंह ठाकुर के रूप में हुई हैं बताया जाता हैं की कल रात 8 से 9 बजे के बीच घर से निकला था देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर घर वाले रात भर उसको ढूंढ़ते रहें
सुबह बकरकुदा के बड़े नहर सरसेनी मार्ग के पास युवक की अधजली अवस्था में शव मिला प्रत्यक्ष दर्शीयों के अनुसार सिर में चोट के निशान दिखाई दे रहा है घटना की जानकारी आस-पास इलाके में फैल गई सुन कर लोगों में दहसत का माहौल हैं, पुलिस डॉग स्कॉड की मदद ले रहीं हैं किसी तरह सुराग मिले और अपराधियों तक पंहुचा जा सकें
फिलहाल पुलिस को शक हैं कि युवक की हत्या कर जला कर ठिकाना लगाने का प्रयास किया गया होगा पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात् ही इसका खुलासा हो सकेगा फोरेसिक और डॉग स्क्वाड टीम की टीम मौक़े पर मौजूद,