CG- 2 लड़कियां और 4 लड़के गिरफ्तार VIDEO: लेट नाइट पार्टी में ढिशूम-ढिशूम..... लड़के-लड़कियों ने एक दूसरों को लात-घूंसों से पीटा.... गालियां देकर फेंकी बोतल.... मारपीट मामले में पुलिस ने की कार्रवाई…. देखें मारपीट का रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO.....

Chhattisgarh Crime, 2 girls and 4 boys arrested, Police action in assault case, Chhattisgarh Fighting Viral Video, kick and punch, Boys Kicked Girls And Beat Them, Girl beat boy by throwing sandal रायपुर। थाना तेलीबांधा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थल में झगड़ा करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 4 लड़कों व दूसरे पक्ष से 2 लड़कियों को गिरफ़्तार किया गया है एवं लड़कों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया गया है। जहाँ से न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है। एक विडियो वायरल हुआ था। जिसमें vip रोड में रात के समय कुछ लड़के लड़की आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। (Chhattisgarh Crime, 2 girls and 4 boys arrested, Police action in assault case, Chhattisgarh Fighting Viral Video, kick and punch, Boys Kicked Girls And Beat Them, Girl beat boy by throwing sandal)

CG- 2 लड़कियां और 4 लड़के गिरफ्तार VIDEO: लेट नाइट पार्टी में ढिशूम-ढिशूम..... लड़के-लड़कियों ने एक दूसरों को लात-घूंसों से पीटा.... गालियां देकर फेंकी बोतल.... मारपीट मामले में पुलिस ने की कार्रवाई…. देखें मारपीट का रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO.....
CG- 2 लड़कियां और 4 लड़के गिरफ्तार VIDEO: लेट नाइट पार्टी में ढिशूम-ढिशूम..... लड़के-लड़कियों ने एक दूसरों को लात-घूंसों से पीटा.... गालियां देकर फेंकी बोतल.... मारपीट मामले में पुलिस ने की कार्रवाई…. देखें मारपीट का रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO.....

Chhattisgarh Crime, 2 girls and 4 boys arrested, Police action in assault case, Chhattisgarh Fighting Viral Video, kick and punch, Boys Kicked Girls And Beat Them, Girl beat boy by throwing sandal

 

रायपुर। थाना तेलीबांधा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थल में झगड़ा करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 4 लड़कों व दूसरे पक्ष से 2 लड़कियों को गिरफ़्तार किया गया है एवं लड़कों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया गया है। जहाँ से न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है। एक विडियो वायरल हुआ था। जिसमें vip रोड में रात के समय कुछ लड़के लड़की आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। (Chhattisgarh Crime, 2 girls and 4 boys arrested, Police action in assault case, Chhattisgarh Fighting Viral Video, kick and punch, Boys Kicked Girls And Beat Them, Girl beat boy by throwing sandal)

 

थाना तेलीबांधा में वायरल विडियो के आधार पर स्वतः संज्ञान लेते हुए धारा 160 भा द वि का अपराध पंजिबद्ध किया गया और विडियो के आधार पर झगड़ने वालों की पहचान व पतासाजी की गयी। जिसके आधार पर ज्ञात हुआ की एक रात्रि दो पक्ष जिसमें एक पक्ष में 10 लड़कियाँ थी। जो उनमें से एक का बर्थडे मनाने और दूसरे पक्ष में 5 लड़के थे। डिनर के लिए vip रोड के होटल में आए थे। जहाँ डिनर करने के बाद लड़कियाँ बाहर निकल कर ओला केब का इंतज़ार कर रही थी। (Chhattisgarh Crime, 2 girls and 4 boys arrested, Police action in assault case, Chhattisgarh Fighting Viral Video, kick and punch, Boys Kicked Girls And Beat Them, Girl beat boy by throwing sandal)

 

उसी दौरान दूसरे पक्ष के लड़के भी बाहर निकले। जहाँ आपस में कुछ टिप्पणी होने पर दोनो पक्षों में झगड़ा हुआ जो की विडियो में दिख रहा है। उसके बाद दोनो पक्ष अपने अपने घर चले गए थे। आज पुलिस के बुलाने पर थाना पहुँचे। थाना तेलिबांधा में दर्ज उक्त प्रकरण में एक पक्ष से उक्त नामज़द 4 लड़कों व दूसरे पक्ष से 2 लड़कियों को गिरफ़्तार किया गया है एवं लड़कों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया गया है। जहाँ से न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है। एक अन्य लड़के की भी पहचान हो गयी है जिसकी गिरफ़्तारी भी की जानी है। (Chhattisgarh Crime, 2 girls and 4 boys arrested, Police action in assault case, Chhattisgarh Fighting Viral Video, kick and punch, Boys Kicked Girls And Beat Them, Girl beat boy by throwing sandal)

 

 

आरोपी में अविनाश केशव सिंह पिता स्व. प्रेमशंकर राव उम्र 25 साल साकिन वार्ड क्रमांक 31 सुभाष चौक बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर, शुभम कलार पिता चर्तभुज कलार उम्र 26 साल साकिन वार्ड नंबर 35 दुर्गा नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर, इमरान रिजवी पिता मोह0 जाफर रिजवी उम्र 31 साल साकिन सुभाष चौक बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर, अब्दुल रहीस पिता अब्दुल हलीम उम्र 25 साल साकिन शहीद ताज इंजिनियरिंग के पीछे मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर, नीमा डोमा तामंग निवासी वृंदावन सोसायटी मोवा और ज्योति माला राय निवासी वृंदावन सोसायटी मोवा शामिल है। (Chhattisgarh Crime, 2 girls and 4 boys arrested, Police action in assault case, Chhattisgarh Fighting Viral Video, kick and punch, Boys Kicked Girls And Beat Them, Girl beat boy by throwing sandal)

 

 

सोशल मीडिया (Social Media) में एक वीडियो (Video) जमकर वायरल (Viral) हो रहा हैं. लड़के-लड़कियों के दो गुटो के बीच जमकर लात-घूंसे चले. वीडियो (Video) में देखा जा सकता है की लड़की लड़के को सेंडल फेंककर मारती हुई नजर आ रही है. वहीं लड़को ने लड़कियों को लात मारकर सड़क पर गिरा-गिराकर बुरी तरह से पीट दिया. वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के होटल ग्रैड इंपीरियर के ठीक बाहर का बताया जा रहा है. वीडियो में लड़के-लड़कियों के दो गुटो के बीच जमकर मारपीट हो रही है. (Chhattisgarh Crime, 2 girls and 4 boys arrested, Police action in assault case, Chhattisgarh Fighting Viral Video, kick and punch, Boys Kicked Girls And Beat Them, Girl beat boy by throwing sandal)