श्रद्घा या अंधविश्वास : युवक ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया,शिवलिंग के चारों तरफ फैला खून, मंदिर में लोगों की लगी भीड़,देखने वाले हुए हैरान…
में सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में शिवभक्त भगवान शंकर को खुश करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते कोई जब करता है तो कोई दान। मगर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक भक्त ने शिवलिंग (Shivling) पर अपनी जीभ अर्पण कर दी।




Faith or Superstition: The young man cut his tongue and offered it on the Shivling
नया भारत डेस्क ; देश में सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में शिवभक्त भगवान शंकर को खुश करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते कोई जब करता है तो कोई दान। मगर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक भक्त ने शिवलिंग (Shivling) पर अपनी जीभ अर्पण कर दी। यह घाटना पामगढ़ के डुमरिया तालाब (Dumaria pond of Pamgarh) के शिव मंदिर की है। जहां आज सुबह लोगों की भीड़ अचानक जमा होनी शुरू हो गई कुछ देर बाद मामला पता चला एक युवक ने अपनी जीभ काट कर भगवान भोलेनाथ को चढ़ा दी।
बताया जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी युवक जिसका नाम चंद्रशेखर पटेल है वह सावन के दूसरे हफ्ते में शिवलिंग पर जल चढ़ाने पहुंचा था पहले उसने पूजा अर्चना की उसके बाद अचानक अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा(Young man cut off his tongue) दी इसकी वजह से शिवलिंग के आसपास युवक के मुंह से निकले खून की वजह से खून जमा हो गया ।
जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली तब पुलिस वहां मौके पर पहुंचकर उस युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले गई मगर तब तक गांव में यह खबर फैल चुकी थी किसी ने भगवान शंकर को जीभ अर्पण कर दी है बस फिर क्या था मंदिर के बाहर लोगों का तांता लग गया।दरसअल ये पूरा मामला पामगढ़ के डुमरिहा तालाब स्थित शिव मंदिर का है। घायल युवक चंद्रशेखर पटेल पामगढ़ ब्लाक के अंर्तगत ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौदा का निवासी है। युवक आज सुबह घर के पास शिव मंदिर में पूजा-पाठ करने पहुंचा था। सावन सोमवार के दूसरे सप्ताह शिवलिंग में जल चढ़ाने के बाद अपनी चीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी। इस घटना में शिवलिंग के आसपास का एरिया खून से लाल हो गया।
इधर, जीभ चढ़ाने की बात जैसे ही गांव में फैली तो ग्रामीणों की मंदिर में भीड़ लग गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रशेखर के बाड़े भाई सुखीराम ने भी जीभ काटकर शिवलिंग में चढ़ाई थी। अब उसके छोटे भाई ने ऐसा किया है। ग्रामीणों ने ये भी बताया कि चंद्रशेखर का पूरा परिवार भगवान शिवजी पर काफी आस्था रखता है। पामगढ़ ब्लाक के अध्यक्ष राजकुमार पटेल का चंदकिशोर पटेल भांजा है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है