Amit Shah का CG प्रवास: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर... कोरबा में करेंगे सभा... देखें मिनट टू मिनट प्रोग्राम.....

Union Home Minister Amit Shah will visit Chhattisgarh on January 7 नयाभारत डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जनवरी 2023 को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। दौरे को लेकर रिवाइज्ड प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित प्रोटोकॉल अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सात जनवरी को वायु मार्ग से झारखण्ड से रायपुर होते हुए दोपहर 02ः30 बजे कोरबा के एसईसीएल हैलीपेड ग्राउंड में आएंगे। इसके पश्चात् 02ः40 बजे माता सर्वमंगला मंदिर में दर्शन करेंगे।

Amit Shah का CG प्रवास: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर... कोरबा में करेंगे सभा... देखें मिनट टू मिनट प्रोग्राम.....
Amit Shah का CG प्रवास: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर... कोरबा में करेंगे सभा... देखें मिनट टू मिनट प्रोग्राम.....

Union Home Minister Amit Shah will visit Chhattisgarh on January 7

 

नयाभारत डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जनवरी 2023 को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। दौरे को लेकर रिवाइज्ड प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित प्रोटोकॉल अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सात जनवरी को वायु मार्ग से झारखण्ड से रायपुर होते हुए दोपहर 02ः30 बजे कोरबा के एसईसीएल हैलीपेड ग्राउंड में आएंगे। इसके पश्चात् 02ः40 बजे माता सर्वमंगला मंदिर में दर्शन करेंगे।

 

इसके पश्चात् 02ः55 बजे टी.पी. नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 03ः50 बजे पंचवटी/जश्न रिसॉर्ट कोरबा में बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह 04ः40 बजे एसईसीएल हैलीपेड से रायपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरबा दौरे को लेकर सभास्थल व हेलीपैड का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने निरीक्षण किया। 

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने बताया कि 7 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कोरबा आगमन हो रहा है। इस अवसर पर अमित शाह विशाल आम सभा को संबोधित करने के साथ ही कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कोर ग्रुप की बैठक लेंगे।

 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि हमारे देश के गृह मंत्री अमित शाह का आगमन 7 जनवरी को ऊर्जा नगरी कोरबा में होने जा रहा है। वे 7 जनवरी को कोरबा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और मां सर्वमंगला से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। तत्पश्चात कोरबा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भी वे लेने वाले हैं। उन्होंने बताया कि श्री शाह सीएसईबी के हेलीपैड पर उतरने के बाद मां सर्वमंगला के दर्शन के लिए जाएंगे और वहां से स्टेडियम में आकर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और सभा के उपरांत पंचवटी में कोरबा लोकसभा के पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे।

 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि श्री शाह के कार्यक्रम की तैयारी में हमारे चारों संगठन जिले जुटे हुए हैं। 7 जनवरी का दिन कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा। हमारे चारों संगठनात्मक जिले के सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जनसामान्य केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुनने के लिए आएंगे। यह कार्यक्रम ऊर्जा नगरी के इतिहास में दर्ज होगा।

 

7 जनवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह के कोरबा लोकसभा में होने वाले दौरे को लेकर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव ने सभास्थल व हेलीपैड पहुँचकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सात जनवरी को कोरबा प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर संजीव झा और एसपी संतोष सिंह ने तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। 

 

कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर-एसपी ने शहर में सुरक्षा एवं यातायात संबंधी सभी व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर-एसपी ने बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रोटोकॉल के संबंध में जारी मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए उनके दौरा के प्रस्तावित जगहों और यातायात रूट में सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

 

साथ ही केंद्रीय मंत्री के साथ आने वाले वीवीआईपी अधिकारियों और मेहमानों के लिए प्रोटोकॉल के हिसाब से ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए विभागों के रेस्ट हाउस और सार्वजनिक उपक्रमों के रेस्ट हाउस में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने केंद्रीय मंत्री के आगमन स्थल एसईसीएल हैलीपेड, इंदिरा स्टेडियम, सर्वमंगला मंदिर और इन रूटों पर आवश्यक संख्या में पुलिस के सुरक्षा बल लगाने के निर्देश दिए।

 

 साथ ही भीड़-भाड़ व यातयात के नियंत्रण के लिए आवश्यक निगरानी भी रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए। कलेक्टर झा ने केंद्रीय मंत्री प्रवास के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था, बिजली चिकित्सा, फायर ब्रिगेड, पेयजल आदि की तैयारियां भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन यंत्रों, एंबुलेंस एवं दमकल वाहनों के परीक्षण करके पूरी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।