CG मावलीपारा के टीम ने विश्रामपुरी को फ़ाइनल में हराकर खिताब पर किया कब्जा...

CG मावलीपारा के टीम ने विश्रामपुरी को फ़ाइनल में हराकर खिताब पर किया कब्जा...
CG मावलीपारा के टीम ने विश्रामपुरी को फ़ाइनल में हराकर खिताब पर किया कब्जा...

दिपावली पर्व के पावन अवसर पर पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल ग्राम पंचायत उडिदगांव में खेला गया

मावलीपारा के टीम ने विश्रामपुरी को फ़ाइनल में हराकर खिताब पर किया कब्जा

यह मैच 14/11/2023 दिन मंगलवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर SPL बंधा मैदान में खेला गया


फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उडिदगांव स्थित बन्धा मैदान में दिपावली पर्व के पावन अवसर पर पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मावलीपारा और विश्रामपुरी के मध्य खिताबी मुकाबला खेला गया यह मैच 7 ओवरों का रखा गया था इससे पहले मावलीपारा के कप्तान राकेश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवरों में 112 रन बनाने में कामयाब रही और जवाब में विश्रामपुरी के कप्तान दुर्गा की टीम ने 80 रन बना सकी और इस जीत के साथ मावलीपारा की टीम फाइनल विजेता बनी बहुत ही रोमांचक देखने को मिला मैदान के चारों तरफ चौकों और छक्कों के बरसात देखने को मिली दर्शकों ने इस प्रतियोगिता का जमकर आनंद लिया।

ग्राम पंचायत मचली सरपंच द्वारा सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं और बधाई दी एवं खिलाड़ियों को बताया कि हार जीत तो हमेशा लगीं रहतीं हैं और निराश होने की जरूरत नहीं है और आगे भी कोशिश करते रहने की बात की और खेल भावनाओं के साथ खेलने को कहा।

जानकारी के अनुसार इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि ग्राम मचली सरपंच कृष्णलाल नेताम एवं रमेश चान्देकर के द्वारा ट्राफी के प्रथम पुरस्कार 11111 रू एवं द्वितीय पुरस्कार उपविजेता टीम  विश्रामपुरी को 55555 रू पुनित नेताम द्वारा ट्राफी दिया गया जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमलाल मरकाम, उपाध्यक्ष संतोष मरकाम,सचिव लोकेश नेताम, सहसचिव सतेन्द्र शोरी कोषाध्यक्ष ओमदेव नेताम एवं बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे।