CG- 4 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा... पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर... पति-पत्नी, डेढ़ साल के मासूम समेत 4 की गई जान... एक ही बाइक पर थे सवार....
4 people died, Chhattisgarh road accident, Pickup hit bike, BalodaBazar




4 people died, Chhattisgarh road accident, Pickup hit bike
BalodaBazar: भीषण सड़क हादसे की खबर है. चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. पति-पत्नी और बच्चे समेत 4 लोगों की जान चली गई. हादसा बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में हुआ. एक बाइक में सवार होकर चार लोग जा रहे थे. भरसेला गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. बलौदाबाजार मार्ग पर पलारी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी.
ग्राम कुसमी के रहने वाले पूरन भारद्वाज (26 साल), पत्नी लता भारद्वाज, मासूम बेटा खिलेश और एक अन्य महिला को पिकअप वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों को पलारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पति-पत्नी और बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य को इलाज के लिए बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर किया गया. हॉस्पिटल पहुंचने से पहले महिला ने रस्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.