CG IT RAID BIG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में खनिज अधिकारीयों के सरकारी आवास में आयकर विभाग की दबिश…इन जिलों में IT की रेड…दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…

Chhattisgarh IT RAID, Income Tax raids at the official residence of mineral officers in Chhattisgarh…..the raid of IT in these districts…the team engaged in scrutinizing the documents… रायपुर। अभी अभी बड़ी खबर निकल कर आ रही है । छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा व माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर में IT की रेड पड़ी है।के सरकारी आवास पर आईटी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही आईटी की टीम अधिकारी के घर पहुंची हुई है। सरकारी आवास के बाहर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात है। साथ ही आईटी के अधिकारी कर्मचारी बजरंग पैकरा के सरकारी आवास के अंदर मौजूद हैं और कार्रवाई जारी है।

CG IT RAID BIG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में खनिज अधिकारीयों के सरकारी आवास में आयकर विभाग की दबिश…इन जिलों में IT की रेड…दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…
CG IT RAID BIG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में खनिज अधिकारीयों के सरकारी आवास में आयकर विभाग की दबिश…इन जिलों में IT की रेड…दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…

Chhattisgarh IT RAID, Income Tax raids at the official residence of mineral officers in Chhattisgarh…..

 

रायपुर। अभी अभी बड़ी खबर निकल कर आ रही है । पहले दिन कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश के बाद अब माइनिंग अफसर के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स विभाग की दबिश पड़ी है।

 अम्बिकापुर में सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा व जगदलपुर में माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर में IT की रेड पड़ी है।के सरकारी आवास पर आईटी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही आईटी की टीम अधिकारी के घर पहुंची हुई है। सरकारी आवास के बाहर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात है। साथ ही आईटी के अधिकारी कर्मचारी बजरंग पैकरा के सरकारी आवास के अंदर मौजूद हैं और कार्रवाई जारी है।((Chhattisgarh IT RAID, Income Tax raids at the official residence of mineral officers in Chhattisgarh)


माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर में IT की रेड पड़ी है। बताया जा रहा है कि, एसएस नाग का तीन दिन पहले ही रायपुर से जगदलपुर के लिए तबादला हुआ था। आज सुबह जगदलपुर स्थित घर में TI की टीम ने दबिश दी है। सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। फिलहाल, सारे दस्तावेज समेत गहने और बैंक डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं।

 

इनकम टैक्स टीम के साथ रायपुर से ही CRPF के जवान पहुंचे हैं। हालांकि, इस रेड की कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस तक को कोई खबर नहीं मिली। घर से किसी के भी बाहर जाने और किसी भी बाहरी व्यक्ति के अंदर आने नहीं दिया जा रहा है।(Chhattisgarh IT RAID, Income Tax raids at the official residence of mineral officers in Chhattisgarh)