CG VIDEO: ...जब CM भूपेश ने कमलू की मूँछे देखकर कहा, 'मूँछे हों तो कमलू जैसी हों वरना न हो'.... मजाकिया अंदाज पर खूब लगे ठहाके.... हल्के-फुल्के अंदाज़ में बताया ये.... देखें वीडियो....

Chhattisgarh cm Bhupesh Baghel visit meet campaign Video बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर विधानसभा के  ग्राम बकावंड में भेंट मुलाकात किए। कमलू राम बघेल (तोकापाल) ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का 6 हजार खाते में आता है, बहुत काम आता है, तब मुख्यमंत्री ने कमलू की मूँछे देखकर कहा कि- मूँछे हों तो कमलू बघेल जैसी हों वरना न हो। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कमलू को बताया कि राशि बढ़ा दी गई है अब इस योजना में 7 हजार रुपए आएंगे।

CG VIDEO: ...जब CM भूपेश ने कमलू की मूँछे देखकर कहा,  'मूँछे हों तो कमलू जैसी हों वरना न हो'.... मजाकिया अंदाज पर खूब लगे ठहाके.... हल्के-फुल्के अंदाज़ में बताया ये.... देखें वीडियो....
CG VIDEO: ...जब CM भूपेश ने कमलू की मूँछे देखकर कहा, 'मूँछे हों तो कमलू जैसी हों वरना न हो'.... मजाकिया अंदाज पर खूब लगे ठहाके.... हल्के-फुल्के अंदाज़ में बताया ये.... देखें वीडियो....

Chhattisgarh cm Bhupesh Baghel visit meet campaign Video

 

बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर विधानसभा के  ग्राम बकावंड में भेंट मुलाकात किए। कमलू राम बघेल (तोकापाल) ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का 6 हजार खाते में आता है, बहुत काम आता है, तब मुख्यमंत्री ने कमलू की मूँछे देखकर कहा कि- मूँछे हों तो कमलू बघेल जैसी हों वरना न हो। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कमलू को बताया कि राशि बढ़ा दी गई है अब इस योजना में 7 हजार रुपए आएंगे।

 

 

दिलेश्वर कोसले ने बताया कि उनका एक लाख रुपए का क़र्ज़ा माफ़ हुआ है, इस पैसे के उपयोग से जमीन समतली कारण करवाया है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पैसा खेती में काम आ रहा है। अभी पहली किस्त में 21 हजार रुपए मिले हैं। ज़मीन बनाने, बीज खाद लेने बियासी के समय कटाई के समय पैसा मिल रहा है, बहुत काम आता है, इससे बचे हुए पैसों से पत्नी के लिए गहना भी खरीदा हूं।

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महारानी अस्पताल के डीएडिक्शन यूनिट में नशामुक्ति का इलाज करा रहे अजहर से बातचीत की। अज़हर ने बताया कि वह मध्यप्रदेश का रहने वाला है और विगत 20 दिनों से यहां इलाज करा रहा है। उसे मादक पदार्थ सेवन की लत थी, इस बुरी आदत से निजात पाने के लिए वह डीएडिक्शन यूनिट में भर्ती हुआ है। मुख्यमंत्री ने अज़हर को नशा छोड़ कर सामान्य जीवन व्यतीत करने प्रेरित करते हुए कहा कि अब नशा मत करना। अजहर ने मुख्यमंत्री से कहा- मैं नशा नहीं करूंगा।