CG- मासूम की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... बच्चे का एडमिशन करा लौट रही शिक्षिका की स्कूटी को ट्रक ने ठोका.... हादसे ने ले ली 7 वर्षीय बेटे की जान.... शिक्षिका गंभीर.....
Chhattisgarh Road Accident, 7 year old son died, lady teacher serious condition, Scooty hit by truck Kawardha News: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को मारी ठोकर दी. स्कूल में बेटे के एडमिशन के बाद शिक्षिका लौट रही थी. शिक्षिका के 7 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी. शिक्षिका को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. हादसा कवर्धा सीटी कोतवाली के रामकृष्ण स्कूल के पास हुआ. (Chhattisgarh Road Accident, 7 year old son died, lady teacher serious condition, Scooty hit by truck)




Chhattisgarh Road Accident, 7 year old son died, lady teacher serious condition, Scooty hit by truck
Kawardha News: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को मारी ठोकर दी. स्कूल में बेटे के एडमिशन के बाद शिक्षिका लौट रही थी. शिक्षिका के 7 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी. शिक्षिका को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. हादसा कवर्धा सीटी कोतवाली के रामकृष्ण स्कूल के पास हुआ. (Chhattisgarh Road Accident, 7 year old son died, lady teacher serious condition, Scooty hit by truck)
स्कूटी सवार मां-बेटे को ट्रक ने रौंद दिया. बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराकर लौटने के दौरान घटना हुई. महिला का नाम इंदू सोनी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घायल महिला को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Chhattisgarh Road Accident, 7 year old son died, lady teacher serious condition, Scooty hit by truck)
कवर्धा निवासी शिक्षिका इंदू सोनी अपने 7 वर्षीय बेटे के स्कूल में एडमिशन के लिए गई थी. एडमिशन के बाद जब महिला वापस लौट रही ही थी तो कवर्धा की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने मां-बेटे को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक के चपेट में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत को गई. उसकी मां गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. (Chhattisgarh Road Accident, 7 year old son died, lady teacher serious condition, Scooty hit by truck)