CG-यात्रीगण ध्यान दें...छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 74 ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव…जानें कौन-कौन सी ट्रेनों का किया गया समय में परिवर्तन….यात्रा करने से पहले देखें ये लिस्ट....
Chhattisgarh timings of 74 trains passing through Chhattisgarh have changed बिलासपुर जोन से चलने वाली 74 स्टेशन से ट्रेनों का समय में परिवर्तन किया गया है। यह सभी ट्रेनें 1 अक्टूबर से अपने नए निर्धारित समय के अनुसार चलेगी। रेलवे की और से जारी आदेश के अनुसार 50 ट्रेनें अब अलग-अलग स्टेशनों में नए बदले गए समय के अनुसार पहुंचेगी और रवाना होंगी।




Chhattisgarh timings of 74 trains passing through Chhattisgarh have changed
बिलासपुर 28 सितंबर 2022 : बिलासपुर जोन से चलने वाली 74 स्टेशन से ट्रेनों का समय में परिवर्तन किया गया है। यह सभी ट्रेनें 1 अक्टूबर से अपने नए निर्धारित समय के अनुसार चलेगी। रेलवे की और से जारी आदेश के अनुसार 50 ट्रेनें अब अलग-अलग स्टेशनों में नए बदले गए समय के अनुसार पहुंचेगी और रवाना होंगी। जिसमे 48 ट्रेनों का स्टेशन पहुंचने का समय में बदलाव किया गया है। जबकि 2 ट्रेनों का स्टेशन से रवाना होने का समय में परिवर्तन किया गया है।