CG VIDEO ब्रेकिंग: स्वागत में खड़ा था पूरा प्रशासन... गाड़ी से उतरे कलेक्टर.... तहसीलदार ने झट से छू लिए नए कलेक्टर के पांव.... IAS अफसर ने भी कह दिया 'खुश रहो'.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....

CG VIDEO ब्रेकिंग: स्वागत में खड़ा था पूरा प्रशासन... गाड़ी से उतरे कलेक्टर.... तहसीलदार ने झट से छू लिए नए कलेक्टर के पांव.... IAS अफसर ने भी कह दिया 'खुश रहो'.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....

कोरिया 10 जून 2021। कोरिया जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्यामलाल धावड़े ने जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। सभी अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। केल्हारी तहसीलदार मनोज पैकरा ने जैसी ही कलेक्टर श्याम धावड़े गाड़ी से उतरे वैसे ही उनका पैर छू लिया। कलेक्टर ने भी हाथों से खुश रहने का आर्शीवाद दे दिया। उस दौरान कई बड़े अधिकारी भी वहां मौजूद थे। अब पूरे घटनाक्रम का फोटो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।

 

जब तहसीलदार से इस बारे में पूछा गया तो उनका कुछ कहना ही अलग था। तहसीलदार मनोज पैकरा ने बताया कि श्याम धावड़े जी के साथ हम पहले भी काम कर चुके हैं। इसलिए मैं उनको अच्छी तरह जानता हूं। मैं उन्हें बड़ा भाई मानता हूं। इसलिए मैंने उनका पैर छू लिया। मनोज ने बताया कि हमने गरियाबंद जिले में साथ काम किया है, इसलिए उनका पैर छू लिया।

 


श्यामलाल धावड़े कोरिया जिले के 16वें कलेक्टर होंगे। पदभार ग्रहण के पश्चात श्यामलाल धावड़े ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला कार्यालय के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जिले में संचालित गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी ली। उन्होंने पूर्व कलेक्टर एसएन राठौर को आगे के दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी एवं सभी अधिकारियों को जिले की प्रगति में अपना सर्वश्रेष्ठ देने हेतु प्रोत्साहित किया। 

 

श्यामलाल धावड़े ने कहा कि अपनी क्षमता का शत-प्रतिशत जनहित में दें जिससे कोरिया जिला प्रगति के नए कीर्तिमान बनाये। एसएन राठौर ने विदाई अवसर पर बीते 1 वर्ष में उनके कार्यकाल के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया और नवपदस्थ कलेक्टर श्यामलाल धावड़े को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बता दें कि 2008 बैच के आईएएस श्यामलाल धावड़े इससे पूर्व कलेक्टर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के पद पर कार्यरत रहे हैं।

 

 

देखे वीडियो