गुरू फिटनेस जीम के खिलाडियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे जीता पदक...
Players of Chhattisgarh Guru Fitness Gym won medals in the national competition...




नया भारत डेस्क : कानपुर उत्तर प्रदेश में चल रही नैशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता (स्पेशल ओलिंपिक) 2024 में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी विष्णु सहाय ने 2 स्वर्ण, 1 कांस्य पदक जीता , विनय नायक ने 1 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक जीता वही अनुराग प्रसाद 3 कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहे और ए गिरीश कुमार चौथे स्थान पर व टीम के कोच सूरज देशलहरे रहे
ये खिलाड़ी आज कानपुर से दुर्ग दोपहर एक बजे बेतवा एक्सप्रेस से आ रहे है जिनका स्वागत दुर्ग रेल्वे स्टेशन मे किया जाना है