CG ब्रेकिंग न्यूज : जेल की दीवार फांद कर दो कैदी फरार,आज तड़के कोहरे का फायदा उठाकर हत्या और रेप के आरोपी फरार...मचा हड़कम्प…जाँच में जुटी पुलिस...

छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है आज सुबह 7 बजे अचानक जेल में लगे सायरन तेज आवाज में बजने लगे जिससे जशपुर पुलिस चौकन्ना हो गई और जेल परिसर पहुंची जहां पर दो कैदी के फरार होने की सूचना मिली

CG ब्रेकिंग न्यूज : जेल की दीवार फांद कर दो कैदी फरार,आज तड़के कोहरे का फायदा उठाकर हत्या और रेप  के आरोपी फरार...मचा हड़कम्प…जाँच में जुटी पुलिस...
CG ब्रेकिंग न्यूज : जेल की दीवार फांद कर दो कैदी फरार,आज तड़के कोहरे का फायदा उठाकर हत्या और रेप के आरोपी फरार...मचा हड़कम्प…जाँच में जुटी पुलिस...

CG Breaking News: Two prisoners escaped by jumping over the jail wall

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है आज सुबह  7 बजे अचानक जेल में लगे सायरन तेज आवाज में बजने लगे जिससे जशपुर पुलिस चौकन्ना हो गई और जेल परिसर पहुंची जहां पर दो कैदी के फरार होने की सूचना मिली पुलिस जांच में जुट गई है दोनों कैदी आज तड़के ठंड और कोहरे  का फायदा उठाकर जेल की दीवार में चढ़ गए और जिस जगह  की दीवार की ऊंचाई छोटी थी वहां से कूदकर फरार हो गए हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के जेल परिसर में 6  बजे गणना के दौरान यह पता चला कि दो कैदी कम है जिसमें एक 302 का विचाराधीन बंदी ललित राम जो ग्राम सरकरा थाना तुमला का रहने वाला जिसकी उम्र 28 वर्ष है पिछले 28 जुलाई 2022 से जशपुर जेल में बंद था दूसरा विचाराधीन बंदी कपिल भगत जो ग्राम सोगड़ा मनोरा चौकी क्षेत्र का रहने वाला  उम्र 24 वर्ष जो 376 का विचाराधीन कैदी बताया जा रहा है जो पिछले 5 जनवरी 2021 से जेल में बंद था। 

 

दोनों बंदी एक राय होकर सहारे से दीवार फांद कर भागने में कामयाब हो गए हैं। जैसे ही जिला जेल के जेलर को पता चली उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस दोनों कैदीयों का विवरण लेकर पतासाजी में में जुटी है।

जिला जशपुर जेल के जेलर Manish Sambhakar  ने   बताया कि आज सुबह 5:24 में दोनों विचाराधीन बंदी दीवार फांद कर भाग गए हैं सुबह 6:00 बजे की गणना से पता चला है  पुलिस को सूचना दे दी दे दी गई है पुलिस पतासाजी कर रही है।

 

कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही चारों तरफ दोनों कैदियों की खोजबीन चालू कर दी गई है जल्द ही  दोनों फरार कैदी पकड़ में आ जाएंगे।

 

आपको बता दें कि 2008 में जशपुर जेल में  जेल  ब्रेक की बड़ी वारदात हुई थी। उस समय जिला जेल जशपुर के 7 कैदी जेल की दीवार फांदकर भाग गए थे । 10 साल बाद जेल से कैदियों के भागने की यह दूसरी घटना घटित हुई है ।