CG चार बच्चों की मौत : मेडिकल कॉलेज में भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत,प्रबंधन में मचा हड़कम्प,कलेक्टर, CMHO पहुंचे अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री मौके के लिए रवाना….

CG death of four children: छत्तीसगढ़ एक अम्बिकापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चार मासूमों की मौत मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में हो गई है ।

CG चार बच्चों की मौत : मेडिकल कॉलेज में भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत,प्रबंधन में मचा हड़कम्प,कलेक्टर, CMHO पहुंचे अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री मौके के लिए रवाना….
CG चार बच्चों की मौत : मेडिकल कॉलेज में भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत,प्रबंधन में मचा हड़कम्प,कलेक्टर, CMHO पहुंचे अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री मौके के लिए रवाना….

CG death of four children: death of 4 newborn children admitted in medical college

अंबिकापुर, 05 दिसंबर 2022 छत्तीसगढ़ एक अम्बिकापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चार मासूमों की मौत मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में हो गई है । जानकारी के अनुसार सभी बच्चे यहां पर SNCU( स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) में भर्ती थे। इस बीच रविवार रात को यहां बिजली गुल हुई। अगले दिन सुबह पता चला है कि 4 बच्चों की जान चले गई है। वहीं पूरे मामले को लेकर बच्चों के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण जान गई है।

 

यह पूरा मामला मेडिकल कॉलेज स्थित मातृ शिशु अस्पताल का है। यहां बच्चों की हालत को देखते हुए विशेष देखभाल नवजात ईकाई उन्हें को भर्ती कराया गया था। मगर शनिवार रात को अस्पताल में आधे से पौन घंटे के लिए बिजली बंद हुई थी। इसे बीच सोमवार सुबह पता चला कि 4 बच्चों की जान चले गई है। जिन बच्चों की मौत हुई है, उनकी उम्र 36 दिन से लेकर 2 दिन के बीच थी। इनमें से तीन का जन्म मेडिकल काॅलेज अस्पताल में हुआ था। वहीं चौथा नवजात उदयपुर सीएचसी से रेफर होकर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती हुआ था। वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि समय से पहले बच्चों के हो जाने से हार्ट में प्रॉब्लम से मौत हुई है ।

 

 स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि 4 बच्चों की मौत की जानकारी मुझे मिली है। इसलिए विभागीय प्रमुख अधिकारी, हेल्थ सेक्रेटरी को फोन कर तत्काल एक जांच टीम गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। सिंहदेव ने कहा कि उन्होंने सीएम को भी इस बात की जानकारी दे दी है। हेलीकाप्टर से मैं खुद अस्पताल जाऊंगा और जायजा लूंगा। इस बात का पता लगाया जाएगा। ये देखा जाएगा कि कहां कमियां आई हैं। मौके पर जाकर हम जानकारी लेंगे। परिजनों से भी बात करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।