रतनपुर पुलिस ने मोबाइल दुकान में हुए चोरी के मामले में 4 आरोपी व चोरी का माल खरीदने वाले 3 ख़रीददार समेत 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार वही उनके पास से 2 लाख रूपये से अधिक का माल सहित घटना में प्रयुक्त कटर मशीन व 2 बाइक ज़ब्त किया गया जप्त

रतनपुर पुलिस ने मोबाइल दुकान में हुए चोरी के मामले में 4 आरोपी व चोरी का माल खरीदने वाले 3 ख़रीददार समेत 7 आरोपियों को किया  गिरफ्तार वही उनके पास से 2 लाख रूपये से अधिक का माल सहित घटना में प्रयुक्त कटर मशीन व 2 बाइक ज़ब्त किया गया जप्त

बिलासपुर,रतनपुर पुलिस को एक हफ्ते पूर्व हुई मोबाइल दुकान चोरी के मामले में 4 आरोपी और चोरी का माल खरीदने वाले 3 ख़रीददार समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं,वही उनके पास से 2 लाख रूपये से अधिक का माल सहित घटना में प्रयुक्त कटर मशीन व 2 बाइक ज़ब्त किया हैं...

रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल दुकान में बीते 24 जुलाई की रात को ग्राम भरारी के सुनील सूर्यवंशी के मोबाइल शॉप के शटर को मशीन से काटकर और ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर ने नए पुराने मोबाइल के अलावा चार्जर,स्पीकर ,यूएसबी हेडफोन,चश्मा,घड़ी,बेल्ट और कई सामान चोरी कर ले गए,मामले में पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी...

वही जांच के दौरान भरारी के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो मोटरसाइकिल में 4 लोग आते जाते हुए संदिग्ध रूप से नजर आए थे,जिनकी तलाश की गई और फिर मामले में संदिग्ध अजीत कुमार हाथ लगा जिससे पूछताछ में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ,पता चला कि अजित सूर्यवंशी के साथ मिलकर ईश्वर सूर्यवंशी, निश्चल सूर्यवंशी और शक्ति सूर्यवंशी ने लोहे के कटर से शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, इन लोगों ने चोरी का सामान अपने दोस्तों अमर सूर्यवंशी , मनोज सांडे और राजकुमार सूर्यवंशी को बेच दिया था, पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की