CG- 2 भाइयों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार सगे भाइयों को कुचला... मौके पर ही दोनों की मौत.....

Chhattisgarh Road Accident News, Death of 2 Brothers, Truck Hit Scooty Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसा छत्तीसगढ़ के दुर्ग के कोतवाली थाना अंतर्गत पटेल चौक में हुआ. शव को पीएम के लिए भेज दिया है. कलेक्टोरेट से रजिस्ट्री कार्यालय की ओर स्कूल चौक बोरसी निवासी बीरबल साहू 46 वर्ष और मन्नू लाल साहू एक्टिवा में सवार होकर आ रहे थे. (Chhattisgarh Road Accident News, Death of 2 Brothers, Truck Hit Scooty, Durg News)

CG- 2 भाइयों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार सगे भाइयों को कुचला... मौके पर ही दोनों की मौत.....
CG- 2 भाइयों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार सगे भाइयों को कुचला... मौके पर ही दोनों की मौत.....

Chhattisgarh Road Accident News, Death of 2 Brothers, Truck Hit Scooty

 

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसा छत्तीसगढ़ के दुर्ग के कोतवाली थाना अंतर्गत पटेल चौक में हुआ. शव को पीएम के लिए भेज दिया है. कलेक्टोरेट से रजिस्ट्री कार्यालय की ओर स्कूल चौक बोरसी निवासी बीरबल साहू 46 वर्ष और मन्नू लाल साहू एक्टिवा में सवार होकर आ रहे थे. (Chhattisgarh Road Accident News, Death of 2 Brothers, Truck Hit Scooty, Durg News)

 

इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक सवार ने एक्टिवा सवार को रौंद डाला. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. दुर्ग कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का शिनाख़्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने ट्रक चालक पकड़ लिया और वाहन को जप्त किया है. चालक के खिलाफ धारा 279,337,30ए के तहत अपराध कायम किया है. (Chhattisgarh Road Accident News, Death of 2 Brothers, Truck Hit Scooty, Durg News)