CG - व्यापार कर रहे हैं तो हो जाए सावधान, दो युवकों के द्वारा दो कपड़ा दुकानों में जाकर अमेज़न पे का ट्रांजेक्शन फर्जी दिखा कर 35 हजार रुपए का किया ठगी, आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार... जानिए पूरा मामला...

CG - व्यापार कर रहे हैं तो हो जाए सावधान, दो युवकों के द्वारा दो कपड़ा दुकानों में जाकर अमेज़न पे का ट्रांजेक्शन फर्जी दिखा कर 35 हजार रुपए का किया ठगी, आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार... जानिए पूरा मामला...
CG - व्यापार कर रहे हैं तो हो जाए सावधान, दो युवकों के द्वारा दो कपड़ा दुकानों में जाकर अमेज़न पे का ट्रांजेक्शन फर्जी दिखा कर 35 हजार रुपए का किया ठगी, आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार... जानिए पूरा मामला...

फर्जी अमेज़न पे का ट्रांजेक्शन दिखा कर ठगी करने वाले दो आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही 

आरोपियों के खिलाफ थाना बोधघाट में मामला दर्ज

कुल 35,000/- रु. की गयी ठगी 

अडावाल के कपड़ा दुकान का हैं घटना

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया 

नाम आरोपी :- 1. किशन देवांगन पिता अनूप देवांगन उम्र 19  वर्ष निवासी गीदम जिला दंतेवाडा 

2. ओम प्रकाश बघेल पिता विमल बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी सिरिश गुड़ा थाना बढ़ाजी 

जगदलपुर :

विवरण :-

      पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अमेजन पे का फर्जी ट्रांजेक्शन दिखा कर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो युवक  पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

      ज्ञात हो कि दिनांक 16 / 05/24 को प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके अडावाल स्थित न्यू सुन्दर कलेक्शन कपड़ा दुकान में 03 लडके कपड़े लेने आये और शूट, टी शर्ट, जूता ख़रीदे जिसका 15,800/- रु. होने से तीनो युवक द्वारा क्यू आर कोड को स्केन करके पेमेंट हो गया कहकर मोबाइल से एक पेज दिखाए जिसमे अमेजन पे 15,000/- न्यू सुन्दर कलेक्शन का नाम दिखा रहा था, लेकिन मोबाइल से संचालित फ़ोन पे में किसी प्रकार का पैसा नहीं आया था, उसके बाद राठी एन्ड संस में भी कपड़ा खरीदी करके 19,500/- का खरीदी कर क्यू आर कोड स्केन करके फर्जी पेज दिखाकर कुल 35,300/- रु. की ठगी किया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक  दिलीप कोशले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट  लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर उपरोक्त  आरोपी 1. किशन देवांगन पिता अनूप देवांगन, 2. ओम प्रकाश बघेल पिता विमल बघेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड  हेतु माननीय न्यायालय में भेजा गया ।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

उ. नि. - अरुण मरकाम 

स. उ. नि. - सतीश श्रीवास्तव 

प्र आर.- चोवा दास गेंदले 

आर.    :-  विजय तिर्की,कामदेव