CG आत्महत्या ब्रेकिंग: कोरोना पॉजिटिव शिक्षक ने कोविड वार्ड में फांसी लगाकर की आत्महत्या.... बाथरूम में गमछे को गले में बांधकर की खुदकुशी.... जांच में जुटी पुलिस.....




बीजापुर। कोविड पॉजिटिव शिक्षक ने कोविड वार्ड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इलाज के लिए कोविड सेंटर में भर्ती किया गया। शाम 7 बजे बाथरूम में गमछे को गले बांध कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पा रहा है। मामला बीजापुर के भोपालपटनम के रूद्राराम कोविड सेंटर का है। बीएमओ डॉ.अजय रामटेके ने बताया कि उस वार्ड में और लोग भी एडमिट थे। शिक्षक का नाम नरेंद्र मिच्चा है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के भोपालपटनम अंतर्गत कोंगुपल्ली निवासी 41 वर्ष के नरेंद्र मिच्चा पेशे से शिक्षक था। कुछ दिन पहले कोरोन के लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें उसे इलाज के लिए भोपालपटनम के रूद्राराम कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने सोमवार की शाम 7 बजे बाथरूम में गमछे को गले बांध कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पा रहा है। शिक्षक नरेंद्र मिच्चा कोरोना रिपोर्ट आने के बाद मानसिक तनाव में रहता था। पुलिस जांच में जुटी है।