CG- मंत्री कवासी लखमा डांस VIDEO: भक्ति में झूमने लगे मंत्री कवासी लखमा.... हाथ में मोर छड़ी और धोती पहनकर भक्ति में हुए लीन.... मंत्री पर देवी हो गईं सवार.... धोती पहन ढोल की थाप पर थिरके.... देखें VIDEO......
Chhattisgarh excise minister Kawasi Lakhma Dance Viral Video




Chhattisgarh Minister Kawasi Lakhma Dance Viral Video
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आबकारी मंत्री (excise minister) कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (excise minister Kawasi Lakhma) का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल (Video viral in social media) हो रहा है। इस वीडियो (Video) में मंत्री लखमा (excise minister Kawasi Lakhma) धोती पहनकर सिरहा-गुनिया और सेवादारों के साथ पारंपरिक ढोल की थाप पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं।
सुकमा (Sukma) जिले के दोरनापाल (Dornapal) मेले में शामिल होने के लिए मंत्री कवासी लखमा (excise minister Kawasi Lakhma) पहुंचे थे। जो भक्ति में लीन नजर आए। बस्तर (Bastar) के लोकप्रिय नेता होने की वजह से जिले में आदिवासी परंपरा, संस्कृति और सभ्यता का संचालन करते हुए ग्रामीण अंचलों में होने वाले मंडई मेले के साथ-साथ मंदिर के पूजा-पाठ में अपने मौजूदगी दर्ज कराते हैं।
कवासी लखमा (excise minister Kawasi Lakhma) अपने विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) कोंटा (Konta) के दोरनापाल गांव (Dornapal Village) में मौजूद प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मंडई मेले में शामिल हुए। इस मेले को धूमधाम से मनाने के लिए आदिवासी परंपरा और रीति-रिवाज के तहत देवी से अनुमति ली। इस दौरान खुद कवासी लखमा पर देवी सवार हो गई, जिसके बाद बस्तरिया मोहरी बाजा में थिरकते हुए नजर आए और खुद को कोड़े भी मारे। इसके बाद इस तीन दिवसीय मेले को मनाने की अनुमति माता से मिली।
दोरनापाल के शीतला माता मंदिर (Sheetla Mata Temple of Dornapal) में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है और हर साल की तरह इस साल भी कवासी लखमा (excise minister Kawasi Lakhma) अपने विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) में होने वाले इस मंडई मेले में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने पुजारी वेशभूषा में मंदिर के बाकी पुजारियों के साथ डांस किया। कहा जाता है कि खुद शीतला देवी आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर सवार हो जाती हैं।
इसके बाद कवासी लखमा (excise minister Kawasi Lakhma) ने उनके अंदर देवी प्रवेश के दौरान खुद को कोड़े मारे और बस्तर के पारंपरिक मोहरी बाजा में थिरकते हुए नजर आए। वहीं मंदिर के अंदर जाकर पूजा-पाठ कर इस मंडई मेले को धूमधाम से मनाने के लिए माता से अनुमति ली।