CG - 3 युवकों की मौत : दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार दो बाइक आपस में भिड़ी, तीन युवकों की गई जान, दो गंभीर रूप से घायल, गांव में पसरा मातम.....
तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार ने एक बार फिर तीन युवकों की जान ले ली। कांकरे जिले के ताडोकी इलाके में दो बाइक आपस में टकरा गई। भिड़त में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।




भानुप्रतापपुर। तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार ने एक बार फिर तीन युवकों की जान ले ली। कांकरे जिले के ताडोकी इलाके में दो बाइक आपस में टकरा गई। भिड़त में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसा ताडोकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोन्दानार गांव के पास हुआ, जहां दो बाइक आपस में टकरा गई, जिसमें 5 युवक घायल हो गए। इनमें 4 घायलों को अंतागढ़ में प्रारंभिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में एक युवक की मौत अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई। वहीं दूसरे ने कांकेर जिला अस्पताल में दम तोड़ा तो तीसरे युवक को रायपुर रेफर किया गया था, जिसकी धमतरी के पास रास्ते में मौत हो गई।
तडोकी थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि एक बाइक में ग्राम वरचे तो दूसरी बाइक में केसेकोड़ी के युवक सवार थे। मृतक तीनों युवक कोइलीबेड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।