पद मिलते ही उड़ने लगे थारवानी कैसे दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था जब ट्रैफिक जवान को गालियों के साथ थप्पड़ मारने तक की दी जाएगी धमकी..

पद मिलते ही उड़ने लगे थारवानी कैसे दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था जब ट्रैफिक जवान को गालियों के साथ थप्पड़ मारने तक की दी जाएगी धमकी..

बिलासपुर,आखिरकार आईजी,पुलिस कप्तान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक थाने के जवान की मदद की और धमकी देने वाले आरक्षक की तरफ से ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया..

आपको बता दे कि काँग्रेस कमेटी ब्लॉक 4 के अध्यक्ष मोती थावरानी ने जो काम किया है वह काफी शर्मनाक है और एक आरक्षक को सरेराह बीच सड़क पर धमकी देकर गाली गलौच करना और उसके बाद मां बहन की गाली देना यह पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाली घटना थी,जिसका वीडियो भी वायरल हुआ और कांग्रेस पार्टी के नेता की जमकर थू थू हुई,इसको लेकर जहाँ एक तरफ भाजपा और अन्य पार्टियों ने राजनीतिक रोटियां सेकनी शुरू कर दी है तो वही आईजी,एसपी और ASP ने मिलकर इसमे सख्त कदम उठाया,जिसमे ड्यूटी करने वाले जवान को थाने भेजकर तुरन्त अपराध कायम कराया,आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है...

मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष के दबंगई का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,वीडियो में कांग्रेस नेता ऑन-ड्यूटी ट्रैफिक जवान से हुज्जतबाजी करते और तमाचा मारने की धमकी देते नजर आ रहा हैं,उक्त घटना लिंक रोड चौराहे की बताई जा रही है, जहां तैनात जवान रामकुमार रजक के साथ कांग्रेसी नेता ने दबंगई दिखाई है...

बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाने से मना करने पर ट्रैफिक जवान के साथ बिलासपुर रेलवे परिक्षेत्र ब्लॉक नम्बर 4 अध्यक्ष मोती थारवानी ने बदतमीजी की। वायरल वीडियो के मुताबिक, ट्रैफिक जवान का मोबाइल लूटकर ब्लॉक अध्यक्ष ने अपना रौब दिखाया है। कांग्रेस नेता जवान से धक्कामुक्की और अश्लील गाली-गलौच करते हुए सस्पेंड करवाने की धमकी देता हुआ दिख रहा है..

ज्ञात हो कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी लगातार अपने कारनामे की वजह से सुर्ख़ियों पर बने रहे है,जैसे गुण्डागर्दी और आतंक मचाना ईनका काम था,इसके पहले भी तहसील ऑफिस में कांग्रेस नेता फिरोज खान से विवाद किया था ,जो काफी चर्चा का विषय बना रहा ऐसा लग रहा है कि खुलेआम गुण्डागर्दी और बदतमीजी से बात करना थारवानी का पेशा ही बन गया है,तभी वह नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सरेराह ट्रैफिक जवान की बेइज्जती की,जिसमे मोबाइल तक लूट लिया,फिलहाल कांग्रेस नेता घटना को अंजाम देने के बाद से मोबाइल बन्द करके फरार है,जिसकी पतासाजी की जा रहीं हैं..