IPL क्रिकेट सटोरिया एवं अंको पर रुपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी खिलाने वाले 02 सटोरियों को पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा। 04 जुआरी गिरफ्तार नगदी रकम 1630/-रूपये व 52 पत्ती तास पुलिस ने किया जप्त। 02 सप्ताह के भीतर जुआडियो/सटोरियो/ अवैध शराब बिक्री करने वाले कुल 18 प्रकरण में की गई कार्यवाही।




कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में लगातार असामाजिक तत्व के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा 02 सप्ताह के भीतर कुल 18 जुआ, सट्टा, एवं अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही किया गया है, तथा लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में पुलिस टीम रवाना कर आम जनों से मुलाकात कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक-18/04/22 को बैरासिन मंदिर बांधा तालाब के पास पण्डरिया एवं सब्जी बाजार के पास और नया बस स्टैंड पण्डरिया के 3 अलग-अलग स्थानो पर रेड कार्यवाही कर 02 सटोरियों को रंगे हाथों क्रिकेट आईपीएल मैच, एवं अंको पर रुपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित करते रंगे हाथों धर दबोचा गया, जिसमें आरोपी राकेश चंद्रसेन पिता भोला राम चंद्रसेन उम्र 22 साल साकिन पौनी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के कब्जे से एक नग ViVO-1920 कंपनी का स्काई ब्लू मोबाईल कीमती करीबन 3000/- रूपये एवं नगदी 500/-रूपये कुला जुमला रकम 3500/-रूपये जप्त किया गया।
02.अर्जनु लहरे पिता समारू लहरे उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं0 12 बैरागपारा पण्डरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम जिसके पास से नगदी 120/ रूपये व सट्टा पट्टी तथा डॉट पेन को जप्त कर धारा- 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
04 जुआडियो को गिरफ्ता किया गया जिसमें 01.भारत पिता विशाल बघेल उम्र 37 साल साकिन झिरियाखुर्द, 02.अशीफ खान पिता स्व0 मो0ईसाख खान उम्र 32 साल साकिन बैरागपारा वार्ड नं0 10 पंडरिया, 03. रामभजन चंद्रवंशी पिता स्व0 सुकालू राम उम्र 47 साकिन पलानसरी थाना पाण्डातराई, 04. आदम अली पिता स्व0 सकुलुडीन अली उम्र 55 साल साकिन बैरासिन पारा वार्ड नं0 10 थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम को जुआ खेलते रंगे हाथों पुलिस टीम के द्वारा धर दबोचा गया जिनके कब्जे गवाहों के समक्ष नगदी रकम 1630/ रूपये व 52 पत्ती तास जप्त किया गया तथा जुआरीयों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा- 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।