CG BREAKING NEWS : नागेश्वर देशलहारे बने ग्राम नहंदा अध्यक्ष छात्र युवा मंच...




नागेश्वर देशलहारे बने ग्राम नहंदा अध्यक्ष छात्र युवा मंच
राजनांदगांव :- देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक नागेश यदु के आदेशानुसार प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे नेतृत्व में आज नागेश्वर देशलहारे पिता दाऊलाल देशलहारे को ग्राम नहंदा अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
आशा करते हैं कि नागेश्वर देशलहारे अपनी इस नई जिम्मेदारी को पूरी इमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से पूर्ण करेंगे और संगठन के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने में अपना पूरा योगदान देंगे।
आप भी हमारे राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार से जुड़ना चाहते हैं तो हमें संपर्क करें, 9770952068, 9425588469 छात्र युवा मंच परिवार के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने नागेश्वर देशलहारे को नंहदा अध्यक्ष बनने की बहुत - बहुत बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं दिया।